Hero A2B Electric Cycle In India: पेट्रोल डीजल की बढ़ती कीमतों को देखते हुए इलेक्ट्रिक सेगमेंट में बाइक और कार लोग खरीदना पसंद कर रहे हैं. वही अब कंपनियां धीरे-धीरे दूसरे वाहनों को भी इस सेगमेंट के साथ पेश करते हुए देखी जा सकती है, इसी बीच अब हीरो कंपनी ने अपनी नई एक इलेक्ट्रिक साइकिल Hero A2B Electric को लांच किया है जो कि, इस समय काफी डिमांड में बनी हुई है.
Hero A2B Electric Cycle Launch Date in India
हीरो कंपनी ने दो पहिया वाहन में अपनी साइकिल को पेश करके बच्चों को एक खास तोहफा दिया है, कंपनी के द्वारा पेश की गई है, साइकिल आज काफी ज्यादा पावरफुल और अच्छी रेंज के साथ में आ रही है, जिसका नाम Hero A2B Electric रखा गया है. आइये जानते इसकी कीमत और फीचर्स के बारे में..
70 किलोमीटर तक की रेंज (Range of Hero A2B Electric Cycle)
हीरो द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक साइकिल के अंदर आपको काफी दमदार पावरफुल मोटर प्रदान की जा रही है. इसके अंदर आपको 500 वाट की मोटर दी जा रही है और यह साइकिल ओं रोड पर 50 किलोमीटर प्रति घंटे की रफ्तार से चल नहीं में सक्षम है. इसके अलावा या एक बार चार्ज होने पर 70 किलोमीटर तक की रेंज प्रदान करती है, इस साइकिल को एक बार चार्ज होने में करीब 4 घंटे का समय लगता है.
Hero A2B Electric साइकिल के फीचर्स (Features in Hero A2B Electric Cycle)
इस इलेक्ट्रिक साइकिल के फीचर्स की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको कई लेटेस्ट फीचर्स देखने को मिल जाएंगे, इसमें आपको डिजिटल डिसप्ले के साथ मैन्युअल फ्रॉम और हाइड्रोलिक डिस्क ब्रेक जैसे एडवांस फीचर्स भी दिखाई देने वाले है।
बेहतर डिजाईन (Hero A2B Electric Cycle Specifications)
इस साइकिल का डिजाइन जर्मन डिजाइन टीम द्वारा बनाया गया है जो काफी आकर्षक है और दिखने में भी काफी खूबसूरत है आज हम के समय में युवा इसे काफी ज्यादा पसंद कर रहे हैं, हीरो द्वारा पेश की गई इस इलेक्ट्रिक साइकिल में अल्युमिनियम फ्रेम और 8 गियर ट्रांसमिशन मिलता है, जो कि, इस इलेक्ट्रिक साइकिल की परफॉर्मेंस को और भी अधिक बड़ा देता है.
कीमत और रेंज (Hero A2B Electric Cycle Price in India on Road)
वही Hero A2B Electric साइकिल की एक्स शोरूम कीमत की बात की जाए तो भारतीय बाजार में इसे मात्र 35000 रुपए (Hero A2B Electric Cycle Rate) में लॉन्च किया गया है, जिसे आप और भी कम कीमत में खरीद सकते हैं. हीरो कंपनी के ऑफिस के साथ इस इलेक्ट्रिक साइकिल की लॉन्चिंग डेट जुलाई 2024 (Launch Date of Hero A2B Electric Cycle) निर्धारित की गई है. अगर आप इस इलेक्ट्रिक साइकिल को खरीदना चाह रहे हैं तो, आपके लिए या बेहतर साईकिल हो सकती है.