पहाड़ों पर भी घोड़े की तरह दौड़ेगा यह पावरफुल स्कूटर, जाने Hero Xoom 160 Scooter की खासियत

आज के समय में लोग एडवेंचर बाइक की तरह एडवेंचर स्कूटर को भी काफी पसंद करते हैं और इसीलिए मार्केट में कई कंपनियां है जो कि, इस तरह के स्कूटर को लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है। हाल ही में Hero Xoom 160 Scooter भी सामने आया है, जिसकी बेहतरीन रीडिंग एक्सपीरियंस लोगों को पसंद आ रही है। अगर आप भी एक नई एडवेंचर स्कूल की तलाश में है तो हीरो के इस अपकमिंग Hero Xoom 160 का इंतजार कर सकते हैं।

Hero Xoom 160 Scooter

भारत की सबसे बड़ी टू व्हीलर कंपनी Hero मोटर अब अपना नया स्कूटर Hero Xoom 160 scooter लेकर आने वाली है।

Hero Xoom 160 Scooter Specifications
– Hero Xoom 160 Scooter

यह कंपनी का सबसे पहले एडवेंचर मैक्सी स्कूटर होगा, अपकमिंग स्कूटर का डिजाइन एडवेंचर राइट के लिए तैयार किया गया है, इसके अंदर कई सारे फीचर्स भी आपको देखने को मिल जाएंगे।

Read Also: Ampere Nxg Electric Scooter Launch Date, Price, Features and Powerful Engine

Hero Xoom 160 का डिजाईन

फरवरी 2024 में हुए भारत मोबिलिटी शो में हीरो ने जूम 160 की झलक दिखाई थी। हीरो के नए स्कूटर की साइड और पिछले हिस्से को काफी शानदार तरीके से डिजाइन किया गया है। इसलिए ये स्कूटर लुक के मामले में दूसरे स्कूटर्स से काफी अलग नजर आता है। यह  परफॉर्मेंस के मामले में जबरदस्त है।

Hero Xoom 160 के लेटेस्ट फीचर्स

Hero Xoom 160 के लेटेस्ट फीचर्स की बात की जाये तो, इसमें डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, टर्न बाय टर्न नेविगेशन और कीलेस (Keyless) इग्निशन जैसी खूबियां आपको देखने को मिल जायेगी।

Hero Xoom 160 Specifications
– Hero Xoom 160 Scooter

इसके अलावा स्कूटर में काफी स्पेस मिलेगा साथ ही इसमे LED हेडलाइट और टेल लाइट जैसे फीचर्स मिलेगे।

Hero Xoom 160 Scooter पावरफुल इंजन

Hero Xoom 160 Scooter Powerful Engine परफॉर्मेंस बेस्ड स्कूटर के तौर पर एंट्री लेगा, इसमें 156cc लिक्विड कूल इंजन शामिल है, जो काफी ज्यादा पॉवर प्रदान करेगा, इसमें टेलीस्कॉपिक फ्रंट फोर्क, ट्विन रियर शॉक अब्सॉर्बर्स, वाइड ब्लॉक पैटर्न टायर के साथ 14 इंच व्हील, ABS के साथ फ्रंट डिस्क ब्रेक और रियर ड्रम ब्रेक भी मिलता है।

Hero Xoom 160 Scooter संभावित कीमत

फिलहाल, जूम 160 लॉन्च नहीं हुआ है, वही यह स्कूटर लॉन्च होता है तो इसका मुकाबला Aprilia SXR 160 और Yamaha Aerox 155 जैसे स्कूटर्स से हो सकता है,

Hero Xoom 160 price in india
– Hero Xoom 160 Scooter Price

Hero Xoom 160 Price की संभावित एक्स-शोरूम कीमत 1.3 लाख रुपये के आसपास जा सकती है।