अपडेटेड Honda CBR650R को हाल ही में इटली EICMA 2023 इवेंट में पेश किया गया था, उसके बाद से ही कयास लगाया जा रहा है कि यह स्पोर्ट्स-टूरिंग मोटरसाइकिल को इस साल 2024 में भारत में लॉन्च किया जा सकता है। आइये जानते हैं, इसके बारे में,,,,
Honda CBR650R लॉन्च
भारतीय बाजार में Honda ने अपनी एक खास अलग पहचान बनाई हुई है, इसी के द्वारा अब Honda CBR650R को लांच करने की तेयारी की जा चुकी है। होंडा की CBR650R बाइक लुक काफी नया है, जिसके लिए ग्राहक काफी समय से इसका इन्तजार कर रहे थे, अब कम्पनी इसे जल्द ही लॉन्च करने जा रही है, बताया जा रहा है, की इसे जुलाई 2024 के अंत तक लॉन्च किया जा सकता है.
बेहतर लुक और डिजाइन
Honda CBR650R में पहले की कंपैरिजन में और भी शॉर्प हो गई है, जो पहले की तुलना में CBR1000RR-R फायरब्लेड पर अधिक निर्भर करती है।लेकिन इसकी डिजाइन पुरानी बाइक से मिलती जुलती है। इससे भी अधिक दिलचस्प बात यह है कि, होंडा ई-क्लच सिस्टम को एक विकल्प के रूप में पेश कि जाने वाली है, जो की इसे और भी खास बनती है. इसका मस्कुलर फ्यूल टैंक और बीफी एग्डस्ट नियोस्पोर्ट्स कैफे DNA पर बेस्ड है, इसके साथ ही इसमे राउंड LED हैडलैंप, LED विंकर्स और LED टेललैंप इसके डिजाईन को और भी खुबसुरत बना देता है।
Honda CBR300R लेटेस्ट फीचर्स
Hodna CB650R को दो एक्सेसरी पैक- रेसिंग और कम्फर्ट के साथ पेश किया जा रहा है, Honda CBR650R परफेक्ट स्पोर्ट बाइक में से एक हैं। इसमें 296mm का डिस्क ब्रेक और 220mm का रियर डिस्क ब्रेक और स्टैंडर्ड डुअल चैनल ABS ब्रेकिंग ड्यूटी को हैंडल करते हैं।
इसके साथ ही इस बाइक में फुल डिजिटल इन्स्ट्रुमेन्ट क्लस्टर दिया जा सकता है और अब यह इमरजेन्सी स्टॉप सिग्नल और हजार्ड लाइट स्विच के साथ आएगी।
Honda CB650R की भारत में कीमत
Honda CBR300R बाइक की कीमत को लेकर अभी तक कंपनी द्वारा खुलासा नहीं किया गया है, लेकिन बताया जा रहा है कि, इसे इसी साल जुलाई 2024 तक लांच करने की तैयारी है, वही इसकी कीमत ₹8.14 लाख रुपए तक जा सकती है।