Honda Hness CB350 Legacy Edition Price, Launch Date, Mileage, Features and Specifications in Hindi: होंडा ने शानदार नई बाइक Honda Hness CB350 को लॉन्च किया है, जिसके अंदर ग्राहकों को कई सारे लेटेस्ट फीचर्स के साथ में कई और स्पेसिफिकेशंस देखने को मिल जाएंगे. इस बाइक को लेकर लोगों में काफी उत्सुकता नजर आ रही है, वहीं इस बाइक में आपको कई सारे फीचर्स ऐसे देखने को मिल जाएंगे, जिससे इसका लुक और भी काफी बेहतर नजर आ रहा है.
Honda Hness CB350 Legacy Edition in India
बता दे की होंडा कम्पनी द्वारा घरेलू बाजार में इस समय Honda Hness CB350 ने अपना नया वेरिएंट लॉन्च किया गया है, जिसे एक नए पर्स सायरन ब्लू कलर स्कीम में लॉन्च किया है, जिसे इसका आकर्षक लुक और भी बेहतर नजर आ रहा है. वही आकर्षक टैंक ग्राफिक्स और दोनों पहियों पर पत्तियों के साथ एक नया रेड और ऑथेंटिक ब्लू कलर देखने को मिल जाएगा.
न्यू लुक और डिजाईन (New Look and Design of Honda Hness CB350 Legacy Edition)
होंडा के इस नए एडिशन में आपको नए पर्ल सायरन ब्लू कलर स्कीम दिखाई दे जाएगी, वही मोटरसाइकिल के बॉडी ग्राफिक्स में भी कई बदलाव किए गए हैं, इसके फ्यूल टैंक के लिए एक लीगेसी एडिशन बैज लगाया गया है जो 1970 के दशक की प्रसिद्ध CB350 से मिलता-जुलता नजर आ रहा है.
पॉवरफुल इंजन (Engine Specifications of Honda Hness CB350 Legacy Edition)
इस बाइक में इंजन की बात की जाए तो, इसके अंदर आपको 348.36cc एयर कूलर 4 स्ट्रोक सिंगल सिलेंडर इंजन देखने को मिल जाएगा जो की, 5,500rpm पर 20.78bhp की शक्ति और 3,000rpm पर 30nm का पीक टॉर्क आउटपुट पैदा करता है। इसे 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ में जोड़ा गया है।
लेटेस्ट फीचर्स (Latest Features of Honda Hness CB350 Legacy Edition)
Honda Hness CB350 बाइक्स में फीचर्स के तौर पर कई सारे नये फीचर्स को प्रदान किया है, जो इस बाइक को और भी खास बनाते है, इसमें आपको डिजिटल-एनालॉग इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑल एलईडी लाइटिंग, ट्रैक्शन कंट्रोल, होंडा स्मार्टफोन वॉयस कंट्रोल सिस्टम का उपयोग करके ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, और स्लिपर क्लच दिया गया है।
Honda Hness CB350 Legacy Edition कीमत (Price of Honda Hness CB350 Legacy Edition)
Honda Hness CB350 Legacy Edition की कीमत की बात की जाए तो आपको बता दे किसकी शुरुआत कीमत ढाई लाख रुपए तक जाने वाली है। 2.5 लाख रुपए (Honda Hness CB350 Legacy Edition On Road Price in India) की शुरुआती कीमत के साथ भारतीय बाजार में इसे लॉन्च किया जा चूका है, वहीं इस बाइक को आप काफी आसान किस्तों के साथ EMI पर भी ले सकते हैं और इसके लिए आपको मात्र 57000 की डाउन पेमेंट करनी होगी.