भारत में लॉन्च होने जा रही Honda PCX160 स्कूटर, देखे इसके आकर्षक फीचर्स और इसकी कीमत

आज के समय में भारत में कई ऑटो कंपनियां हैं जो लोगों के बीच काफी गदर मचा रही हैं। इसमे से Honda भी एक ऐसे ही कम्पनी, जिसने हाल ही में अपना एक और नया स्कूटर (Honda PCX160) लॉन्च करने की तैयारी कर ली है. Honda का यह स्कूटर काफी किफायती और कई नए फीचर्स के साथ लांच होने वाला है। कंपनी इसे जल्द ही लॉन्च करने वाली, आइये जानते है, इस नये स्कूटर के बारे में

Honda PCX160

Honda PCX160 का नया वेरिएंट काफी बेहतर बताया जा रहा है, जो हर किसी को पसंद आने वाला है। इस स्कूटर को Honda ने PCX 160 Scooter दिया है, जिसके फीचर्स भी काफी बेहतर हैं। आपको इस Honda PCX 160 स्कूटर में USB चार्जिंग पोर्ट, होंडा स्मार्ट की सिस्टम, एक्सटर्नल फ्यूल लिड जैसे लेटेस्ट फीचर्स दिए गए हैं, जो हर किसी की पसंद बने हुए हैं, साथ ही इसका लुक सभी लोगो को काफी ज्यादा पसंद आने वाला है.

Honda PCX160 price in india Launch date
Honda PCX160 price in india launch date

Honda PCX160 के specification

Honda PCX160 के specification की बात की जाये तो इसमे, 14-इंच का फ्रंट और 13-इंच का रियर व्हील दिया जा रहा है। साथ ही फ्रंट टर्न इंडिकेटर्स और एप्रन में इंटीग्रेटेड शामिल किए गए हैं। इसमें CBS यानी की कंबाइंड ब्रेकिंग सिस्टम भी दिया गया है, जो की इसे और बेहतर बनाता है। इसमें आपको ABS तकनीक मिलती है।

Honda PCX160 फीचर्स

Honda PCX160 फीचर्स में आपको एक स्टाइलिश डिजिटल इंस्ट्रूमेंट कंसोल, स्पीडोमीटर, फ्यूल लेवल इंडिकेटर, टाइम और ट्रिप मीटर के साथ और भी कई आधुनिक फीचर्स आपको देखने को मिल जायेगे।

Honda PCX160 इंजन

Honda PCX160 में जानकारी के अनुसार 156 cc सिंगल सिलेंडर इंजन दिया जाने वाला है। यह इंजन 15.8PS की पावर और 15Nm का पीक टॉर्क जेनरेट करने में सक्षम होगा, स्कूटर में लिक्विड-कूल्ड इंजन तकनीक का इस्तेमाल किया है, जो इसके mileage को भी बढाती है।

Honda PCX 160 launch date in india
Honda PCX 160 launch date in india

Honda PCX 160 की कीमत

इस समय Honda PCX 160 स्कूटर को इंडोनेशिया में लॉन्च कर दिया गया है। वहीं, भारत में लॉन्च होने के बाद इस स्कूटर के प्राइस की बात करें तो 1.81 लाख रुपये तक जा सकती है। लेकिन अभी तक कंपनी ने इस बारे में कुछ भी खुलासा नही किया है. वही बताया जा रहा है, की इस स्कूटर को जुलाई 2024 तक लॉन्च किया जा सकता है।