Honda ने लॉन्च की Honda SP 160, 160cc सेगमेंट में होंडा ने उतारी अपनी तीसरी बेहतर मोटरसाइकिल, देखे इसकी जानकारी

होंडा ने अपनी 160cc सेगमेंट में एक और बाइक को मार्किट में उतार दिया है, जिसका नाम HONDA SP 160 है। इस बाइक में आपको कई नए फीचर्स देखने की मिल जायेगे. आज हम आपको इसकी डिजाइन से लेकर इंजन तक के बारे में सभी जानकारी देने वाले हैं।

Honda SP 160 लॉन्च

Honda SP 160 लुक के मामले में आपको Honda SP 125 की याद दिलाएगा, वहीं अगर आप इसके हेडलैंप काउल को देखेंगे तो आपको हीरो की हंक की याद आ सकती है। Honda का कहना है कि उनकी SP125 125cc सेगमेंट में सबसे ज्यादा बिकने वाली मोटरसाइकिल है। इस बाइक के अंदर रियर टॉयर 130mm का है, जो इसे स्पोर्टी लुक पर्दान करता है। इसके फ्रंट में आपको एक स्मोक्ड विंडस्क्रीन के साथ एक एलईडी हेडलैंप मिल रहा है। ग्राफिक्स के साथ फॉक्स एयर वेंट और एक इंजन काउल के साथ प्रमुख टैंक एक्सटेंशन के साथ नुकीले आकार बाइक के बाकी हिस्सों की ओर देखने को मिलते हैं।

HONDA SP 160 bike Rate
HONDA SP 160 bike 2024 Launch Date in india

Honda SP 160 फीचर्स

Honda SP 160 फीचर्स की बात की जाए तो इसमे कई आधुनीक फीचर्स देखने को मिल जायेगे, जिसमे ऑल-डिजिटल इंस्ट्रूमेंट मिलता है, जो कंपनी की प्रीमियम बाइक्स में इस्तेमाल होता है। इसमें टैकोमीटर, स्पीडोमीटर, दो ट्रिप मीटर, ओडोमीटर, गियर पोजिशन इंडिकेटर, औसत ईंधन खपत, औसत गति और बहुत कुछ देखने को मिलने वाला है।

Read Also: Honda CBR650R भारत में अपडेटेड इंजन और नये स्पोर्ट लुक के साथ होगी लॉन्च, देखें इसके फीचर्स और कीमत

Honda SP 160 पावरट्रेन

Honda के पावरट्रेन की बात की जाए तो, यह 162.71 सीसी सिंगल-पॉट एयर-कूल्ड फ्यूल-इंजेक्टेड मिल है जो 7,500rpm पर 13.27bhp की अधिकतम पावर और 5,500rpm पर 14.58nm का पीक टॉर्क पैदा करने के लिए बनाया गया है। Honda 160 को 5-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है। होंडा SP160 को दो वेरिएंट में पेश करेगी। पहला डुअल-डिस्क विकल्प है और दूसरा सिंगल-डिस्क संस्करण है। इसमें Honda Extreme के समान सिंगल चैनल एबीएस दिया गया है।

HONDA SP 160 bike Mileage
HONDA SP 160 bike 2024 Model Price

Honda SP 160 कलर ऑप्शन

Honda कलर ऑप्शन के रूप में आपको 6 शानदार कलर पेश किये है, जिसमें मैट डार्क ब्लू मेटैलिक, पर्ल स्पार्टन रेड, मैट एक्सिस ग्रे मेटैलिक, पर्ल इग्नाइट ब्लैक, मैट मार्वल ब्लू मेटैलिक और पर्ल डीप ग्राउंड ग्रे कलर शामिल है, जिन्हें आप अपनी पसंद के अनुसार खरीद सकते है।

Honda SP 160 कीमत

Honda की शुरूआती कीमत 1 लाख 18 हजार रुपये से होती है, जिसकी कीमत 1 लाख 22 हजार रूपए तक जाती है।