HSTES Application Form 2024 Notification Date in Hindi: इस समय हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति द्वारा जल्द ही BTech प्रवेश परीक्षा के लिए पंजीकरण प्रक्रिया शुरू होने वाली है जो भी उम्मीदवार इसमें अपना आवेदन करना चाहते हैं वह इसके अंतिम तिथि से पूर्व इसमें अपना आवेदन कर सकते हैं, हम आपको इसकी पात्रता आवेदन प्रक्रिया और इसके बारे में जुड़ी हुई अन्य जानकारियां बताने वाले है.
हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा समिति भर्ती (HSTES Application Form 2024 Notification in Hindi)
हरियाणा के सरकारी कॉलेजों/विश्वविद्यालयों में B.Tech/BE के तकनीकी निजी/स्व-वित्तपोषित/गैर-सहायता प्राप्त पाठ्यक्रमों में प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवार HSTES आवेदन पत्र के लिए आवेदन कर सकते हैं। प्राधिकरण जल्द ही आधिकारिक वेबसाइट पर पाठ्यक्रमों के लिए प्रवेश विवरण और प्रॉस्पेक्टस जारी करेगा।
HSTES की प्रवेश परीक्षा (HSTES Entrance Exam Date)
HSTES हरियाणा राज्य तकनीकी शिक्षा सोसाइटी के बारे में बता दे की, तकनीकी शिक्षा विभाग, हरियाणा प्रवेश प्रक्रिया को पूरा करता है। इसमे JEE Main की इंटर-से-मेरिट के आधार पर दो ऑनलाइन ऑफ-कैंपस काउंसलिंग आयोजित की जा रही है, जिसके लिए BE/BTech/BArch कोर्स में उम्मीदवारों को प्रवेश दिया जाएगा। HSTES के माध्यम से प्रवेश पाने के इच्छुक उम्मीदवारों इसके लिए अपना पंजीकरण कर सकते है.
HSTES B.Tech/BE में प्रवेश के लिए पात्रता – (HSTES B.Tech/BE Eligibility Criteria)
- HSTES B.Tech/BE उम्मीदवार HSTES के माध्यम से हरियाणा के विभिन्न सरकारी कॉलेजों में Tech/BE पाठ्यक्रमों के लिए आवेदन करने के लिए आपको कुछ पात्रता की आवश्यकता होगी जो इस प्रकार है –
- उम्मीदवारों को आवेदन के लिए भौतिकी, गणित और जीव विज्ञान/रसायन विज्ञान/तकनीकी व्यावसायिक विषयों के साथ 12वीं की परीक्षा उत्तीर्ण करनी आवश्क है.
- उम्मीदवार श्रेणी के छात्रों को परीक्षाओं में न्यूनतम 45% अंक प्राप्त करने चाहिए।
- किसी मान्यता प्राप्त विश्वविद्यालय/संस्थान से इंजीनियरिंग और तकनीकी पाठ्यक्रमों में डिप्लोमा वाले उम्मीदवार आवेदन कर सकते हैं।
- उम्मीदवारों को 2024 JEE मेन्स परीक्षाओं में उपस्थित होना चाहिए।
HSTES आवेदन करने के लिए आवश्यक दस्तावेज (HSTES Required Documents)
HSTES B.Tech/BE प्रवेश के लिए आवेदन करने के लिए उम्मीदवारों को निम्नलिखित दस्तावेजों की आवश्यकता होगी, जो की इस प्रकार है –
- 2024 JEE मेन्स पंजीकरण संख्या और रोल नंबर
- कक्षा 12वीं की मार्कशीट और पासिंग सर्टिफिकेट
- आवासीय प्रमाण पत्र
- स्कैन की गई पासपोर्ट आकार की तस्वीर
- हस्ताक्षर की स्कैन की गई छवि
- जाति प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
- कश्मीरी प्रवासी श्रेणी प्रमाण पत्र (यदि लागू हो)
HSTES आवेदन शुल्क – (HSTES Application Fees)
HSTES उम्मीदवारों को अपनी श्रेणी के आधार पर आवेदन फॉर्म के लिए पंजीकरण शुल्क का भुगतान करना होगा, जिसमे सामान्य श्रेणी के लिए ₹500 और आरक्षित श्रेणि के लिए ₹200 रूपए निर्धारित है.
HSTES में इस तरह से करे आवेदन (HSTES Application Form 2024 Online Apply)
HSTES में भर्ती के लिए उम्मीदवार इसकी आधिकारिक वेबसाइट (HSTES Official Website to Apply) पर जाकर इसमे अपना आवेदन दे सकते है, जिसके लिए आपकी पत्रता और जरुरी डाक्यूमेंट्स होना आवश्यक है।