Hyundai Stargazer 2024: Hyundai की गाड़ियों को आज भारत में काफी ज्यादा पसंद किया जाता है, इसी लिस्ट में अब Hyundai अपनी एक और नई MPV लेकर आने वाला है जो कि, ग्राहकों को काफी दमदार नजर आ रही है। इस समय इस गाड़ी को लेकर कोई ज्यादा जानकारी सामने नहीं आई है, लेकिन बताया जा रहा है कि, यह sp2 प्लेटफार्म पर बेस्ड होने वाली है।
Hyundai Stargazer 2024
इसी प्लेटफार्म पर Hyundai की और भी 5 और 7 सीटर गाड़ियां है, जिसकी लंबाई 4।5 मीटर से ज्यादा हो सकती है।
वह Hyundai Stargazer का व्हीलबेस 2,780mm होगा, जिससे कि इसके सेकेंड और थर्ड रो में बैठने वाले पैसेंजर को भी कंफर्ट मिलेगा और यह ज्यादा आरामदायक अनुभव देने में मदद करेगा।
Hyundai Stargazer के फीचर्स
Hyundai Stargazer के फीचर्स की बात की जाए तो, इस गाड़ी के लुक और डिजाइन काफी बेहतर नजर आ रहे है। इस MPV में स्लॉपिंग रूफलाइन, शार्क फिन एंटिना, बड़ा पैनोरमिक सनरूफ, ब्लूलिंक कनेक्टेड कार टेक्नॉलजी, स्प्लिट हेडलैंप, नई फ्रंट ग्रिल, एलईडी डीआरएल, बड़ा सा टचस्क्रीन इन्फोटेनमेंट सिस्टम, 360 डिग्री कैमरा और अडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंट सिस्टम के कई ऑटोनोमस फीचर्स देखने को मिल सकते हैं।
Hyundai Stargazer का इंटीरियर
Hyundai Stargazer में आपको बेहतर इंटीरियर देखने को मिलेगा, जिसकी वजह इ यह काफी ज्यादा लोगो को पसंद आने वाली है।
गाड़ी को एक अलग ही डिजाईन और लुक नजर आता है, इसके साथ ही गाड़ी में लगी लेदर सीटें यात्री को उच्च श्रेणी की सुविधा प्रदान करती हैं और उन्हें आराम से बैठने का अनुभवनु कराती हैं। स्टारगेज़र का स्टीयरिंग व्हील मल्टीफ़ंक्शन वाला है, जिससे कई तरह के फीचर्स ऐड किये गये है, इसमें song, फोन, और गाड़ी के अन्य सुविसुधाओं को आसानी से कंट्रोल किया जा सकता है। इसके साथ ही गाड़ी में एक बड़ा 10।25-इंच का टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम भी दिया जा रहा है।
बेहतर इंजन
Hyundai Stargazer में 1.5 लीटर का 4 सिलिंडर नेचुरली एस्पिरेटेड पेट्रोल इंजन मिलता है, जो कि 113bhp की मैक्सिमम पावर और 145nm मीटर का पिक टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसमें 1.5 लीटर टर्बो डीजल इंजन भी हो सकता है, जो कि 113bhp की पावर और 250nm टॉर्क जेनरेट कर सकेगा। इसके साथ आपको 6 स्पीड मैनुअल और CVT ऑटोमैटिक ट्रांसमिशन हो सकते हैं।
New Hyundai Stargazer लॉन्च और कीमत
New Hyundai Stargazer की कीमत लगभग 10 लाख रुपए के आसपास होने वाली है, यह गाड़ी सितम्बर 2024 में भारत में उपलब्ध हो सकती है।