Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024: इंडियन नेवी की नोकरी पाने वालो के लिए शानदार मोका, SSC आईटी एग्जिक्यूटिव के पदों पर निकली भर्ती, इस तरह करे अप्लाई

Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024: जो भी उम्मीदवार इंडियन नेवी के पदों का इंतजार कर रहे थे, उनके लिए एक बहुत बड़ी खुश खबरी सामने आई आई है, आपको बतादे की, इस समय SSC Executive (Information Technology) के पदों के लिए भर्ती की घोषणा की गयी है, जिसके लिए आप आवेदन कर सकते है.

Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024

आपको बता दे की, इस समय Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024 के अंतर्गत कुल 15 पदों के लिए शुरू हुई है। जिसमे Navy SSC Executive (IT) Officer Recruitment 2024 के लिए इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार ऑनलाइन आवेदन कर सकते है.

इन पदों पर होगी नियुक्ति

नोटिफिकेशन के अनुसार मुताबिक इस भर्ती के जरिए कुल अलग अलग पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।

Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024
– Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024

जिसमे कक्षा 10वीं या 12वीं में कम से कम 60 प्रतिशत अंकों के साथ पास अभ्यर्थी इस भर्ती परीक्षा के लिए आवेदन कर सकते हैं। आपको बतादे की इस परीक्षा में पास होने वाले अभ्यर्थी को चयनित होनोए पर एमएससी/बीई/बीटेक/एमटेक (कंप्यूटर विज्ञान/कंप्यूटर प्रौद्योगिकी/सॉफ्टवेयर सिस्टम/साइबर सुरक्षा/सिस्टम प्रशासन और नेटवर्किंग/कंप्यूटर सिस्टम और नेटवर्किंग/डेटा एनालिटिक्स/आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस) सहित अन्य ट्रेड में प्रवेश दिया जाएगा।

Navy SSC Executive Branch में पदों की संख्या

Indian Navy SSC Executive IT Recruitment में पदों की संख्या सभी के लिए अलग अलग रखी गयी है, जेसे –

  • सामान्य सेवा (एक्स) – 40 पद
  • एयर ट्रैफिक कंट्रोल – 08 पद
  • नौसेना वायु संचालन अधिकारी (NAOO) 18 पद
  • पायलट – 20 पद
  • लॉजिस्टिक्स – 20 पद

Navy SSC Officers शिक्षा पात्रता

नेवी एसएससी ऑफिसर एजुकेशन ब्रान्च के लिए 26 पद यहा शामिल है, ज्सिके लिए 06 पद के लिए शैक्षणिक योग्यता बीएससी में फिजिक्स के साथ 60% अंकों (गणित/ऑपरेशनल रिसर्च) के साथ एम.एससी, एमएससी बीएससी में गणित के साथ 60% अंक जिसमे भौतिकी/अनुप्रयुक्त भौतिकी विषय शामिल है.

Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024
– Indian Navy SSC Executive IT Recruitment 2024

वही,एमएससी बीएससी में फिजिक्स के साथ 60% अंकों (रसायन विज्ञान) के साथ आवेदन कर सकते है.

इस तरह करे आवेदन

SSC आईटी एग्जीक्यूटिव भर्ती के लिए आप ऑनलाइन आवेदन कर सकते है, इसके लिए आप इस प्रोसेस को अपनाए –

  • सबसे पहले ऑफिशियल वेबसाइट पर जाएं।
  • इसके बाद भर्ती लिंक पर क्लिक करें।
  • यूजर आईडी क्रिएट करें।
  • इसके बाद लॉग इन करें और आईटी एग्जीक्यूटिव का फॉर्म भरें।
  • संबंधित डॉक्यूमेंट्स अपलोड करें और सबमिट करें।
  • इसके बाद फॉर्म की एक प्रति डाउनलोड कर अपने पास रख लें।

यह भी पढ़े :