भारतीय बाजार में लॉन्च हुआ Infinix Inbook Y3 Max, मिल रहे तगड़े फीचर्स और पहले से बेहतर स्पेसिफिकेशंस, जानिये इसकी कीमत

Infinix Inbook Y3 Max Launch Date, Price, Features and Specifications in Hindi: Infinix कंपनी ने हाल ही में भारतीय बाजार में अपना लेटेस्ट Infinix Inbook Y3 Max लैपटॉप लॉन्च कर दिया है। यह लेटेस्ट लैपटॉप आपको काफी ज्यादा बेहतर फीचर्स प्रदान करने वाला है, इसके साथ ही आपको इसमें तगड़ा प्रोसेसर मिलते हुए नजर आ रहा है. इसे हाल ही में कंपनी द्वारा लांच किया गया है, जिसकी वजह से इसे काफी ज्यादा पसंद भी किया जा रहा है.

Infinix Inbook Y3 Max Launch in India 

Infinix Inbook Y3 Max के अंदर 16 इंच का फुल HD डिस्प्ले प्रदान किया गया है, जिसका रेजोल्यूशन 1920*1080 पिक्सल का है, इसके साथ ही आपको इसमें 3000 निट्स ब्राइटनेस मिलती है, जो कि इसे बाहर कार्य करने के लिए भी काफी आसान बनाता है.

दमदार बैटरी पॉवर के साथ फ़ास्ट चार्जिंग विकल्प / Fast Charging Feature 

इसके साथ ही इंफिनिक्स इनबॉक्स में आपको 70 वाट की दमदार बैटरी प्रदान की गई है जो की, 65 वॉट फास्ट चार्जिंग सपोर्ट के साथ में आती है.. कंपनी द्वारा दावा किया गया है कि, सिंगल चार्ज में 10 घंटे तक का बैटरी बैकअप आसानी से प्रदान कर सकती है. वही लैपटॉप के वजन की बात की जाए तो इसका वजन मात्र 1.78 किलोग्राम है जो कि, इस पोर्टेबल बनता है.

Infinix Inbook Y3 Max Launch Date, Price, Features and Specifications in Hindi
Infinix Inbook Y3 Max Launched in India

Infinix Inbook Y3 Max प्रोसेसर / Processor Confirmation 

Infinix Inbook Y3 Max लैपटॉप आपको काफी तगड़े प्रोसेसर के साथ में मिल रहा है, जिसकी वजह से इसकी स्पीड भी काफी बेहतर मिलती है। इसके अंदर आपको इस लैपटॉप में 4.4GHz वाला 12th Gen Intel Core i3-1215U प्रोसेसर और Iris Xe ग्राफिक कार्ड मिलता है। इसके साथ ही इसकी स्टोरेज 256GB है। इसमें 8GB RAM मिलती है। यह लैपटॉप विंडोज 11 होम ऑपरेटिंग सिस्टम पर काम करता है।

बेहतर कनेक्टिविटी फीचर्स / Features and Specs 

कनेक्टिविटी के मामले में Infinix Inbook Y3 Max लैपटॉप काफी बेहतर बताया जा रहा है. इसके अंदर आपको वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए ड्यूल स्टार LED लाइट के साथ 180HD वेबकाम प्रदान किया जा रहा है, वहीं कनेक्टिविटी के लिए लैपटॉप में 3.55mm जैक, माइक्रोफोन जैक, ब्लूटूथ, यूएसबी टाईप-सी पोर्ट, एसडी कार्ड स्लॉट वाई-फाई, और एचडीएमआई मिलता है।

Infinix Inbook Y3 Max की कीमत / Price in India 

इस समय Infinix Inbook Y3 Max को कई फीचर्स के साथ में काफी कम कीमत में लॉन्च किया गया है. यह लैपटॉप इस समय मात्र ₹29,999 की शुरुआती कीमत के साथ में लॉन्च किया गया है.