दिल्ली कैपिटल ने लास्ट गेंद पर पलट दी बाजी, रोमांचक मुकाबले में 4 रन से गुजरात टीम को हराया, DC vs GT Highlights

DC vs GT Highlights: IPL सीजन 2024 के 40वें मैच के दौरान दिल्ली कैपिटल ने गुजरात टाइटंस को 4 रनों से हरा दिया है। दिल्ली कैपिटल ने पहले बल्लेबाजी करते हुए कुल 224 रन बनाए, जिसके जवाब में गुजरात टीम केवल 220 रन बना पाई और इस मैच को हार गई है, वही इस जीत के साथ ही दिल्ली कैपिटल्स की टीम अब अंक तालिका में छठे स्थान पर पहुंच गई है।

DC ने 4 रन से गुजरात टीम को हराया (DC vs GT Highlights)

इस मैच के दौरान ऋषभ पंत ने काफी अच्छी पारी खेली है, उन्होंने 43 गेंद में पांच चौकों और 8 छक्को की मदद से नाबाद 81 रन बनाए हैं।

IPL 2024 DC vs GT Highlights held on 24th April 2024
IPL 2024 DC vs GT Score Board

वही अक्षर पटेल ने 43 गेंद में 5 चोको और 4 छक्को की मदद से 66 रन बनाए दोनों ने चौथे विकेट के लिए उस समय 113 रनों की साझेदारी की, जब टीम 44 रन पर तीन विकेट खो चुकी थी, वही इस टीम के तीन विकेट काफी जल्दी गिर गए थे।

गुजरात का टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी का फैसला किया।

इस मैच में दिल्ली कैपिटल्स की शुरुआत खराब रही, इन्होने अपने 36 रन के स्कोर पर दो अहम् विकेट खो दिए, वही पावरप्ले में संदीप वॉरियर ने दिल्ली को तीन झटके दिए। इसके बाद कप्तान ऋषभ पंत और अक्षर पटेल ने टीम की पारी को संभाला और दोनों के बीच 100 रन की एक अच्छी साझेदारी की जीससे टीम को मजबूती मिल।

DC vs GT IPL 2024 Highlights held on 24th April 2024
DC vs GT IPL 2014 Highlights

अक्षर पटेल के आउट होने के बाद पंत ने मैदान पर कई बड़े शॉट्स लगाए। पंत ने आखिरी ओवर में मोहित शर्मा की जमकर धुनाई की, इसके साथ ही पंत ने नाबाद 88 रन बनाये।

अंतिम ओवर में गुजरात हारा

कप्तान ऋषभ पंत की 43 गेंद में 88 रन की पारी इस मैच में दिल्ली के काम आ गई। वही गुजरात को अंतिम ओवर में जीत के लिए 19 रन चाहिए थे, उस समय मुकेश कुमार 20वें ओवर में गेंदबाजी के लिए आए और राशिद ने इस ओवर में दो चौके और छक्का लगाया। गुजरात को अंतिम गेंद पर पांच रन बनाने थे, लेकिन राशिद मैच को गुजरात के पक्ष में नहीं मोड़ पाए और दिल्ली ने यह मुकाबला 4 रन से हारना पड़ा।

DC vs GT Match Highlights held on 24th April 2024
DC vs GT Match Highlights

दिल्ली का अगला मैच 27 अप्रैल को मुंबई इंडियंस से होने वाला है, वहीं, गुजरात की टीम अपना अगला मैच 28 अप्रैल को रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु के साथ अहमदाबाद में खेलेगी।