गुजरात टाइटंस से मैच हारने के बाद अब चेन्नई सुपर किंग्स के प्लेऑफ में पहुचने की उम्मीद हुई मुश्किल, GT vs CSK Highlights

शुक्रवार को गुजरात टाइटंस और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में कदा मुकाबला देखने को मिला है, जिसमें चेन्नई सुपर किंग्स को 35 रनों से हार का सामना करना पड़ा है. इस मैच के साथ गुजारा टाइटंस की प्लेऑफ की उम्मीद भी बरकरार है.

गुजरात ने 35 से रन से चेन्नई को हराया

मैच हारने के बाद चेन्नई सुपर किंग्स के लिए अब प्लेऑफ में पहुचने की मुश्किल बढ़ गयी है, 10 मई को खेले गये इस मैच में गुजरात टाइटंस ने 20 ओवर में तीन विकेट खोकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 231 रनों का लक्ष्य चेन्नई की टीम को दिया था,

IPL 2024 GT vs CSK Highlights 10 may
IPL 2024 GT vs CSK Highlights 10 may

जिसके जवाब में चेन्नई सुपर किंग्स की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही और वह शुरुआत में ही अपने विकेट होते हुए नजर आई है. इस तरह से उन्होंने 20 ओवर में 8 विकेट होकर 196 रन बनाए.

ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले आउट

चेन्नई की ओर से डेरिल मीचेल ने सर्वाधिक 63 रनों की पारी खेली, वहीं गुजरात के लिए मोहित शर्मा ने तीन और राशिद ने दो विकेट लिया है. 232 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए चेन्नई की टीम पावर प्ले के दौरान ही अपने तीन विकेट गाव चुकी, जिसमें रचित 1 रन बनाकर आउट हुए और रहाणे 1 रन रन बनाकर आउट हुए।   कप्तान ऋतुराज गायकवाड बिना खाता खोले ही पवेलियन लौट गए.

इसके बाद से पूरी टीम लड़खड़ाते हुए नजर आई है. मिचेल और मोईन के बीच चौथे विकेट के लिए 57 गेंद में 109 रनों की साझेदारी देखने को मिली है, मोईन अली 36 गेंद में 56 रन बनाकर पवेलियन लोटे वही शिवम दुबे ने 13 गेंद में 21 रन.

चेन्नई का प्लेऑफ में पहुचना मुश्किल

एमएस धोनी जब खेलने आए तब उन्होंने 11 गेंद में 26 रन बनाए. इस हार के बाद भी चेन्नई सुपर किंग्स की टीम 12 मैच में छह जीत चुकी है और इतने ही हार चुकी है. इसके साथ ही वह प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर मौजूद है. हालांकि उसके लिए प्लेऑफ की राह मुश्किल हो गई है, क्योंकि दो और टीमों के पास इतने ही मेचो में 12 अंक शामिल है।

IPL 2024 GT vs CSK Highlights 10 may
IPL 2024 GT vs CSK Highlights 10 may

शुभमन गिल ने लगे शतक

इस मैच में शुभमन गिल 55 गेंद में 9 चौके और 6 छक्के की मदद से 104 रन बनाने में कामयाब रहे। साई सुदर्शन ने 51 गेंद में 103 रन बनाए। इस दोरान उन्होंने 5 चौके सात छक्के लगाए। चेन्नई की तरफ से तुषार देशपांडे ने दो विकेट अपने नाम किये।