IPL 2024 के 26वें मैच में दिल्ली कैपिटल (DC) और लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) के बीच में मुकाबला देखने को मिला है, जहां पर दिल्ली कैपिटल ने लखनऊ सुपर जायंट्स को छह विकेट से इस मैच में हरा दिया है। इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ ने 20 ओवर में 7 विकेट होकर 167 रन बनाए उसके बाद में दिल्ली ने इस लक्ष्य का पीछा करते हुए इस मैच 4 विकेट खोकर ही 18.01 ओवर में ही प्राप्त कर लिया और टीम को जीत दिलाई है।
जैक फ्रेजर की तूफानी पारी
लखनऊ सुपर जायंट्स (LSG ) टीम की ओर से जैक फ्रेजर ने काफी अच्छी पारी खेल ली है और उन्होंने 55 रन टीम के लिए बनाए हैं और अपना अर्धशतक भी पूरा किया।
इस मैच में कप्तान ऋषभ पंत की पारी भी काफी यह मानी गई है और उन्होंने भी काफी अच्छी पारी खेलते हुए 41 रनों की तूफानी पारी खेली है।
फ्रेजर-पंत की बेहतर साझेदारी
मैदान में उतरी 168 रन के लक्ष्य का पीछा करने उतरी दिल्ली कैपिटल्स टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही। डेविड वॉर्नर महज 8 रन बनाकर चलते बने, इसके बाद पृथ्वी शॉ और जेक फ्रेजर मेकगर्क ने मोर्चा संभाला और शॉ 22 गेंदों में 32 रन बनाकर आउट हुए।
इसके बाद फ्रेजर की तूफानी बल्लेबाजी ने 35 गेंदों पर 55 रन बना दिए। फ्रेजर ने अपनी इस पारी के दौरान 2 चौके और 5 छक्के लगाये।
कुलदीप यादव को मिला “प्लेयर ऑफ द मैच”
दिल्ली कैपिटल्स के स्टार स्पिनर कुलदीप यादव के अच्छे प्रदर्शन को देखते हुए, उन्हें “प्लेयर ऑफ द मैच” का अवॉर्ड मिला है। इस मैच के दोरान कुलदीप ने 4 ओवर में तीन विकेट लेकर तीन विकेट लिए।
कुलदीप लखनऊ की पारी के दौरान हैट्रिक लेने के करीब थे, उन्होंने स्टायनिस और पूरन को लगातार गेंदों पर पवेलियन का रास्ता दिखाया।
दिल्ली ने रचा इतिहास
दिल्ली IPL इतिहास की पहली टीम बन गई है, जिसने 160 से ज्यादा रन के लक्ष्य को सफलतापूर्वक हासिल किया है। इसके पहले 16 साल के इतिहास में यह कारनामा कोई भी टीम नहीं कर सकी है।
इससे पहले साल 2023 में पंजाब किंग्स ने 160 रन के टारगेट को सफलतापूर्वक हासिल कर मैच अपने नाम किया था।