IPL इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर खड़ा कर सनराइजर्स हैदराबाद ने, RCB को 25 रनों से हराया, देखे RCB vs SRH Highlights

IPL 2024 RCB vs SRH Highlights : IPL 2024 के 30वे मुकाबले के दौरान सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) का सामना रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) की टीम से हुआ है. यहां पर दोनों ही टीमों के बीच में काफी अच्छा मुकाबला देखने को मिला है यह मुकाबला आरसीबी के होम ग्राउंड एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में खेला गया है, सनराइजर्स हैदराबाद में इस मैच में टूर्नामेंट के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी खड़ा किया है. इसके जवाब में RCB ने जीत दर्ज करने की पूरी कोशिश की लेकिन टीम 25 रनों से इस मैच को हार गयी.

SRH ने खेली एतिहासिक पारी

कप्तान कप्तान डु प्लेसिस और दिनेश कार्तिक की आतिशी पारी के बाद RCB ने अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी दर्ज किया है.

IPL 2024 Match RCB vs SRH Highlights held on 15th April 2024
IPL 2024 Match RCB vs SRH Highlights

हैदराबाद में पहले बल्लेबाजी करते हुए ट्रेविस हेड के शतक और हेनरिच क्लासेन की अर्थशतक की मदद से 20 ओवर में तीन विकेट पर ही 287 रन बना दिया यह ipl के इतिहास का अब तक का सबसे बड़ा स्कोर भी बना है.

RCB का बेहतरीन प्रदर्शन

इसके जवाब में RCB की टीम ने काफी बेहतर बल्लेबाजी की, लेकिन वह लक्ष्य से थोड़ा पीछे रह गए और 25 रन से इस मैच को हार गया.

IPL 2024 Match RCB vs SRH Highlights held on 15th April 2024
IPL 2024 RCB vs SRH Highlights Score Board

RCB ने भी 20 ओवर में 7 विकेट पर 262 रनों की शानदार पारी खेली हैं, लेकिन दोनों ही टीमों को मिलाकर इस मैच में कुल 579 रन बने हैं. सनराइजर्स हैदराबाद के लिए कप्तान पेट कमेंट्स द्वारा 43 रन देकर 3 विकेट अपने नाम किये है।

कार्तिक ने की जबरदस्त बल्लेबाजी

इस मैच के दौरान कार्तिक ने भी काफी बेहतर बल्लेबाजी की है, उन्होंने मात्र 35 गेंद में 83 रन की पारी खेल कर टीम को जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन इसमें वह असफल रहे.

IPL 2024 Match RCB vs SRH Highlights held on 15th April 2024
RCB vs SRH 2024 Match Highlights

RCB के लिए सीजन अच्छा नहीं रहा है और टीम 7 में से सिर्फ अब तक एक ही मैच अपने नाम कर पाई है.

RCB की लगातार पांचवीं हार

RCB की यह लगातार पांचवीं हार है और अंक तालिका में इस समय सबसे पीछे 10 स्थान पर पहुंच चुकी है. इस शानदार जीत के साथ हैदराबाद की टीम आठ अंक लेकर चौथे स्थान पर बनी हुई है.

IPL 2024 Match RCB vs SRH Highlights held on 15th April 2024
RCB vs SRH Highlights IPL 2024

हैदराबाद में इस सीजन में अब तक छह माचो में से 4 च अपने नाम किए हैं और 2 मेचो में हार का सामना करना पड़ा है.