IPL 2024 के 55वें मुकाबले के दोरान मुंबई इंडियंस ने हैदराबाद की टीम पर काफी शानदार जीत दर्ज की है। इस मैच के दौरान सूर्यकुमार यादव का बल्ला कहर भरवाते हुए नजर आया है। मुंबई इंडियंस की तरफ से वानखेड़े स्टेडियम में खेले गए इस मुकाबले में मुंबई इंडिया ने साथ विकेट से इस मैच में अपनी जीत दर्ज की है।
सूर्या के शतक से जीती मुंबई इंडियंस
जानकारी के लिए बता दे की, मैच में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने मुंबई इंडियंस को 174 रनों का लक्ष्य दिया था, जिसके जवाब में मुंबई इंडियंस ने तीन विकेट गंवाकर ही 17.02 ओवर में ही इस जीत को हासिल कर लिया है। इस जीत के हीरो रहे सूर्यकुमार यादव ने काफी बेहतर पारी खेली है,
मुंबई की टीम की तरफ से सूर्यकुमार यादव ने 51 गेंद पर 102 रनों की पारी खेली है। उन्होंने इस दौरान छह छक्के और 12 चौक भी लगाए हैं, इसके साथ ही तिलक वर्मा ने 32 गेंद पर नाबाद 37 रन बनाए हैं।
सूर्यकुमार और तिलक वर्मा की बड़ी पार्टनरशिप
सूर्यकुमार यादव और तिलक वर्मा के बीच में चौथे विकेट के लिए कुल 143 रनों की पार्टनरशिप देखी गई है। हैदराबाद के लिए भुवनेश्वर कुमार पेट कामेश्वर कुमार को जॉनसन ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।
मुंबई ने इस मैच को जितने के बाद अंक तालिका में 10वें से नौवें स्थान पर कदम रखा है। इस तरह से अब टीम के खाते में आठ अंक जुड़ गए हैं। वहीं, नेट रनरेट -0.212 का हो गया है, इसके अलावा सनराइजर्स हैदराबाद 12 अंकों के साथ चौथे स्थान पर बना हुआ है।
हैदराबाद की टीम ने 173 रन का लक्ष्य दिया
मैच में टॉस हारने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए हैदराबाद की टीम ने 8 विकेट पर 173 रन बनाए थे। वही ट्रेविस हेड ने ओपनिंग करते हुए 30 गेंद पर सबसे ज्यादा 48 रनों की पारी के लिए, वहीं नीतीश रेड्डी ने 20 रन बनाया आखिर में कप्तान पेट कमिंस ने मोर्चा संभालते हुए 17 गेंद पर नाबाद 35 रन बना दिए।
इसके साथ ही टीम का कोई भी बल्लेबाज ज्यादा कमाल नहीं दिखा पाया है।
हार्दिक पांड्या ने लिए 3 विकेट
दूसरी और मुंबई की गेंदबाजों ने काफी अच्छा प्रदर्शन करते हुए कप्तान और तेज गेंदबाज ऑलराउंडर हार्दिक पांड्या और स्पिनर पीयूष चावला ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किए हैं, जबकि गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और अंशुल ने एक-एक विकेट हासिल किया है।