चेन्नई सुपर किंग्स ने लगातार पांच मैच हारने के बाद मनाया जित का जश्न, 28 रनों से पंजाब को हराया, देखे IPL 2024 PBKS vs CSK Highlights

IPL 2024 के 53वे मुकाबले के दौरान पंजाब किंग्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच में खेला मैच खेला गया है, जहां पर पंजाब किंग्स का 28 रनों से सुपर किंग्स ने हरा दिया है. टॉस हार कर पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई ने 20 ओवर में 9 विकेट पर 169 रन बनाए थे, जिसके जवाब में 20 ओवर में जो विकेट गंवाकर पंजाब की टीम 139 रन ही बना सकी और इस मैच को अपने हाथ से गवा दिया.

CSK ने 28 रनों से पंजाब को हराया

रविंद्र जडेजा ने ऑलराउंड प्रदर्शन किया है और उन्होंने बेहतर बैटिंग के साथ-साथ तीन विकेट भी अपने नाम किए हैं, उन्होंने अपने परी के दौरान कुल 43 रन बनाए इसके साथ ही तीन विकेट भी अपने नाम किये. इस तरह से चेन्नई अब पंजाब से पिछले मैच में मिली हार का बदला भी इस बार धर्मशाला के मैदान में ले चुकी है.

IPL 2024 PBKS vs CSK highlights 5th may 24
PBKS vs CSK highlights IPL 2024

पंजाब में चेन्नई को आज उसके होम ग्राउंड चेपक में हराया था, इसी के साथ चेन्नई के खिलाफ पंजाब की जीत का सिलसिला भी अब थम गया है. दोनों टीमों के बीच हुए पिछले 6 में से पांच मेचो में पंजाब की जीत हुई थी वहीं अब इस बार छठे मैच के दौरान चेन्नई की टीम ने इस बार अपनी जीत दर्ज की है.

चेन्नई की रही खराब शुरुआत

पहले बल्लेबाजी करने उतरी चेन्नई की टीम की शुरुआत अच्छी नही रही टीम ने अजिंक्य रहाणे का विकेट आसानी से गंवा दिया उसके बाद डेरिल मिचेल ने कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ के साथ मिलकर 32 गेंद में 57 रन की साझेदारी निभाई। ऋतुराज ने 21 गेंद में 32 रन की पारी खेली। वहीं, दुबे लगातार दूसरे मैच में खाता नहीं खोल सके। रवींद्र जडेजा ने 26 गेंद में तीन चौके और दो छक्के की मदद से 43 रन की पारी खेली। वहीं, महेंद्र सिंह धोनी खाता नहीं खोल सके।

पंजाब ने बनाये मात्र 139 रन

पंजाब की शुरुआत भी खराब रही, तुषार देशपांडे ने अपने पहले ही ओवर में जॉनी बेयरस्टो (7) और राइली रूसो (0) को बोल्ड किया। इसके बाद प्रभसिमरन सिंह और शशांक ने तीसरे विकेट के लिए 36 गेंद में 53 रन की साझेदारी निभाई। इइसके बाद जडेजा ने प्रभसिमरन सिंह, सैम करन और आशुतोष शर्मा को पवेलियन भेजा।

IPL 2024 PBKS vs CSK highlights 5th may 24
PBKS vs CSK IPL 2024 highlights

वही टीम से खेलने आये करन सात रन और आशुतोष तीन रन बना सके। इस सीजन अपना पहला मैच खेल रहे सिमरजीत सिंह ने जितेश शर्मा (0) और हर्षल पटेल (12) को पवेलियन भेजा। चेन्नई की ओर से जडेजा ने तीन विकेट अपने नाम किये और 139 रन पर ही टीम को समेट दिया.