4 मई 2024 को IPL का 57वा मुकाबला रॉयल चैलेंज बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच में खेला गया है, जहां पर बेंगलुरु की टीम ने गुजरात टाइटंस को चार विकेट से हरा दिया है और अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को भी अब बनाए रखा है, आइये जानते हैं इस मुकाबले के बारे में,,
RCB ने गुजरात टाइटंस को हराया (RCB vs GT Highlights)
कल शनिवार के दिन रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु और गुजरात टाइटंस के बीच में जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है, दोनों ही टीमों के लिए प्लेऑफ की दौड़ में बने रहने के लिए यह मुकाबला काफी अहम माना जा रहा था।
ऐसे में RCB ने इस मैच में पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया और गुजरात की टीम को 19.3 ओवर में ही ऑल आउट कर दिया।
बेंगलुरु ने 13.4 ओवर में जित लिया मैच
गुजरात के टीम इस मैच में ज्यादा बड़ा स्कोर खड़ा नहीं कर पाई और वह मैच सिर्फ 147 रन ही बना पाए, इसके बाद जीत के लिए मिले 148 रनों के लक्ष्य को बेंगलुरु की टीम ने मात्र 13.4 ओवर में ही चार विकेट शेष रहते हासिल कर अपने प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीद को भी बरकरार रखा है।
गुजरात की टीम अंक तालिका में 9वे स्थान पर पहुची
जानकारी के लिए बता दे की आरसीबी की 11 मैच में चौथी जीत है, जिस लक्ष्य की हासिल करके आरसीबी की टीम अंक तालिका में इस समय दसवीं स्थान से सीधे सातवें स्थान पर आ चुकी है, वहीं गुजरात टाइटंस को हार का नुकसान उठाना पड़ा है,
गुजरात की टीम आरसीबी के खिलाफ बड़ी हार के बाद अंक तालिका में 9वे स्थान पर पहुंच चुकी है। इस मैच की शुरुआत में गुजरात की शुरुआत ज्यादा अच्छी नहीं रही गुजरात की शुरुआत में ही ज्यादा विकेट देखने को मिले और पूरी टीम आल आउट हो गयी।
बेंगलुरु की टीम की अच्छी शुरुआत
मैं बेंगलुरु की टीम ने काफी अच्छी शुरुआत की और ओपनिंग करने आये दोनों ही बल्लेबाज काफी अच्छे खेलते हुए नजर आए, विराट ने छक्के से अपना खाता खोला वही पहले ही ओवर में दो छक्के लगाकर उन्होंने जीत का आगाज कर दिया। विराट और डुप्लेसिस ने 3.1 ओवर में 50 रन के पार टीम को पहुंचा दिया, इसके बाद डुप्लेसिस ने 18 गेंद में अपना शतक पूरा किया जिसमें 8 चौके और 2 छक्के लगाये।
दिनेश कार्तिक ने खेली बेहतर पारी
मैच में डुप्लेक्स के आउट होने के बाद लगातार विकेट गिरते गए, जोश लिटिल ने 45 रन देकर चार विकेट लिये जबकि नूर अहमद को दो विकेट मिले।
इसके बाद अहमद ने कोहली को भी पवेलियन भेजा, लेकिन दिनेश कार्तिक ने काफी अच्छी पारी खेलते हुए 12 गेंद में 21 रन बनाकर टीम को जीत दिलाई।