28 मार्च को हुए दिल्ली कैपिटल्स और राजस्थान रॉयल्स के बीच में काफी जोरदार मुकाबला खेला गया, जहां पर राजस्थान ने दिल्ली कैपिटल्स को दूसरी बार हराया है, इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट से हराया था। इस तरह से दिल्ली की है दूसरी हार मिली है।
राजस्थान की लगातार दूसरी जीत
राजस्थान लगातार दूसरी जीत के साथ अपने नेट रन रेट में भी सुधार कर लिया है और इस समय वह अंक तालिका में 0.800 के रननेट रन रेट के साथ टीम अंक तालिका में दूसरे स्थान पर मौजूद है,
वही दिल्ली कैपिटल्स इस समय 8वे स्थान पर पहुंच गई है।
दिल्ली कैपिटल्स ने गवाया दूसरा मैच
दिल्ली कैपिटल और राजस्थान रॉयल्स के बीच खेले गए मैच में संजू सैमसन की टीम ने राजस्थान की टीम को 12 रनों से हरा दिया है।
राजस्थान ने 20 ओवर में पांच विकेट खोकर 185 रन बनाए, इसके जवाब में दिल्ली 20 ओवर में पांच विकेट गंवाकर सिर्फ 173 रन पर ही सिमट गई और इस तरह से यह अपना दूसरा मैच हार गई है। आईपीएल सीजन 2024 में यह दिल्ली का दूसरा मैच था, जिसमें उन्हें हर का सामना करना पड़ा है। इससे पहले पंजाब किंग्स ने दिल्ली को चार विकेट से हराया था।
दिल्ली की जबरदस्त शुरुआत
दिल्ली में मैच की शुरुआत काफी अच्छी तरीके से की है और डेविड वार्नर और मिशेल के बीच पहले विकेट के लिए 30 रनों की साझेदारी हुई, जिसे बर्गर ने चोथे ओवर में तोडा,
मार्श 12 गेंद में पांच लोगों की मदद से 23 रन बनाने में कामयाब रहे, इसके बाद टीम को दूसरा झटका रिकी भुई के रूप में लगा, जिन्हें बर्गर ने अपने चौथे ओवर की चौथी गेंद पर शिकार बनाया। तीन गेंदों में उन्हें दो सफलता मिली। भुई बिना खाता खोले पवेलियन लौटे।
आवेश खान ने की अच्छी गेंदबाजी
वही दिल्ली जब मैदान में उतरी तो वह ज्यादा कुछ कमाल नहीं दिखा पाई, हालांकि अक्षर पटेल और स्टब्स ने जीत दिलाने की कोशिश की, लेकिन वह इसमें कामयाब नहीं हो पाए।
दोनों के बीच 51 रनों की साझेदारी भी हुई स्टब्स ने 44 रन बनाए। इस दौरान उनके बल्ले से दो चौके और तीन छक्के लगाए। वहीं, अक्षर पटेल ने 15 रन बनाए। राजस्थान के लिए नांद्रे बर्गर और चहल ने दो-दो विकेट अपने नाम किए हैं, वही आवेश खान को एक सफलता मिली है।
आखिरी ओवर में दिल्ली को जीत के लिए 16 रनों की जरूरत थी, लेकिन आवेश खान की गेंदबाजी ने स्टब्स और अक्षर को रन बनाने से रोक दिया और इस तरह से दिल्ली अपना दूसरा मैच भी हर गई।