भुवनेश्वर कुमार ने आखरी गेंद पर पलट दी बाजी, अंतिम गेंद पर हैदराबाद को दिलाई जीत, देखे SRH vs RR Highlights

सनराइजर्स हैदराबाद और राजस्थान रॉयल्स के बीच में गुरुवार को IPL 2024 का जबरदस्त मुकाबला देखने को मिला है, जहां पर राजस्थान रॉयल्स को साँसे थमा देने वाले मुकाबले में एक रन से हैदराबाद ने राजस्थान रॉयल्स को हरा दिया है।

भुवनेश्वर कुमार रहे जीत के हीरो

हैदराबाद के कप्तान पैट कमिंस में मैच के बाद बताया है कि, उनकी टीम सुपर ओवर के लिए मानसिक रूप से तैयार हो गई थी, वहीं भुवनेश्वर कुमार हैदराबाद की जीत के हीरो रहे, जिन्होंने आखिरी ओवर में राजस्थान रॉयल्स को 13 रन बनाने से रोक दिया और इस जीत को अपने नाम कर लिया।

IPL 2024 SRH vs RR Match Highlights 02 May
– IPL 2024 SRH vs RR Match Highlights 02 May

नीतीश रेड्डी ने बनाये नाबाद 76 रन

इस मैच के दौरान काफी रोमांचक मुकाबले देखने को मिला है, जहां पर भुवनेश्वर कुमार ने अच्छा प्रदर्शन करते हुए हैदराबाद को अंतिम गेंद पर जीत दिलाने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाई है, जबकि शीर्ष पर चल रहे राजस्थान रॉयल्स का प्लेऑफ में पहुंचने का इंतजार अब बढ़ गया है। हैदराबाद में नीतीश रेड्डी के 42 गेंद पर तीन चौके और 8 छक्को की मदद से नाबाद 76 रन और ट्रेविस हेड के 44 गेंदों पर छह चौकों और तीन छक्के के सहारे 58 रनों की पारी के दम पर 20 ओवर में 201 रन बनाए।

Read Also: दिल्ली को हैदराबाद ने अपने ही घर में 67 रनों से हरा दिया, मैकगर्क ने लगया 15 गेंदों में अर्धशतक, देखे DC vs SRH Highlights IPL 2024

राजस्थान की खराब शुरुआत

मैदान में 201 रन के जवाब में राजस्थान की खराब शुरुआत से उबरते हुए रियान पराग के 77 रन और यशस्वी जायसवाल के 67 रनों की पारी के बावजूद 20 ओवर में सात विकेट पर 200 रन बना लिए लेकिन अंतिम गेंद पर यह मुकाल्बा उन्हें गवाना पड़ा है। राजस्थान को आखिरी गेंद पर 2 रन की जरूरत थी, लेकिन भुवनेश्वर ने रोवमैन पोवेल को आउट कर हैदराबाद को जीत दिला दी। भुवनेश्वर कुमार ने इस मैच में 3 विकेट अपने नाम किये है और अपनी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभाई है।

हैदराबाद की अब तक सबसे कम अंतर से जीत

इस मैच के दोरान हैदराबाद की टीम IPL इतिहास की सबसे कम अंतर से जितने वाली टीम रही है। इसके पहले पंजाब किंग्स को दो रन से हराया था।

IPL 2024 SRH vs RR Match Highlights 02 May
– IPL 2024 SRH vs RR Match Highlights 02 May

हैदराबाद का इस IPL में लक्ष्य का बचाव करके हुए रिकॉर्ड शानदार रहा है और टीम ने लक्ष्य का बचाव करते हुए छह में से पांच मैच अपने नाम किये है।