5 मई 2024 को IPL का 54वा मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स और लखनऊ सुपर जेंट्स के बीच में खेला गया है, जहां पर लखनऊ सुपर जाएंट्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया, वहीं कोलकाता ने 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 236 रन बनाए लखनऊ 16.1 ओवर में 137 रन पर ही ऑल आउट हो गई और इस तरह से 98 रनों से कोलकाता ने अपनी जीत दर्ज की है.
कोलकाता अंक तालिका में आई टॉप पर
इस मैच में कोलकाता ने काफी बेहतर अंदाज में अपने जीते दर्ज कि है, इसके साथ ही अंक तालिका में भी अब टॉप पर पहुंच चुकी है. अब उनके प्लेऑफ में भी अपनी जगह पक्की हो चुकी है. कोलकाता टीम द्वारा इस ipl में अब तक 11 में से 8 मैच जीत चुकी है, इसी के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में भी राजस्थान रॉयल्स को पीछे छोड़कर टॉप पर आ चुकी है.
वही लखनऊ टीम ने अब तक 11 में से 6 मुकाबले जीते हैं। इसके साथ ही लखनऊ पॉइंट टेबल में एक पायदान फिसल कर पांचवें नंबर पर आ चुकी है.
लखनऊ के सभी बल्लेबाज हुए फेल
टॉस हरने के बाद पहले बैटिंग करते हुए कोलकाता ने काफी अच्छा स्कोर खड़ा किया है और उन्होंने 236 रनों का टारगेट लखनऊ की टीम को दिया है, जिसके जवाब में लखनऊ की टीम ज्यादा कुछ खास कमाल नही कर पाई. लखनऊ की टीम के लिए मार्ग का सिस्टेमिस ने सबसे ज्यादा 36 और कप्तान खेल राहुल ने 25 रन बनाए. इनके अलावा कोई भी बल्लेबाज 20 रनों से ज्यादा रन नहीं बना पाया, कोलकाता के लिए हर्षित राणा और वरुण चक्रवर्ती ने तीन-तीन विकेट अपने नाम किये है.
कोलकाता ने खड़ा किया बड़ा स्कोर
कोलकाता की टीम की तरफ से 6 विकेट पर 235 रन बनाए गए, जिसमें ओपनिंग करने आए सुनील नरेंन ने 27 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया,
उन्होंने फिल साल्ट के साथ दूसरे विकेट के लिए 46 गेंद पर 79 रनों के पार्टनरशिप की वही सुनील 39 गेंद पर 81 रन बनाकर आउट हुए, उन्होंने इस दौरान 7 छक्के और 6 चौके लगाए.
नवीन उल हक ने लिए 3 विकेट
मैच के दोरना खेलने आये कप्तान श्रेयस अय्यर ने 15 गेंदों पर 23 और रमनदीप सिंह ने 6 गेंदों पर 25 रन बनाये. लखनऊ के लिए नवीन उल हक ने कमाल दिखाया और 3 विकेट अपने नाम किये है, इसके साथ ही रवि बिश्नोई, यश ठाकुर और युद्धवीर सिंह को 1-1 सफलता हाथ लगी है।