MI vs CSK Highlights: IPL 2024 के 17वे सीजन के दौरान रविवार को चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस के बीच में शानदार मुकाबला देखने को मिला है, जहां पर मैच में ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई टीम ने शानदार अंदाज में एक बार फिर से जीत हासिल की है। यह मुंबई की इस सीजन में अब चौथी हार है और मुंबई लगातार पिछले पायदान पर जाते हुए नजर आ रही है।
चेन्नई ने जीता मैच (MI vs CSK Highlights)
ऋतुराज गायकवाड़ की कप्तानी वाली चेन्नई सुपर किंग्स इन इंडियन प्रीमियर लीग में इस बार काफी अच्छा प्रदर्शन किया है, चेन्नई में रविवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस को उसी के घर में 20 रनों से हराया है।
चेन्नई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 207 रनों का टारगेट मुंबई इंडियंस को दिया था, जिसके जवाब में मुंबई की टीम 6 विकेट गवा कर 186 रन ही बना पाए।
रोहित शर्मा ने लगाया शतक
टीम के लिए रोहित शर्मा ने 63 गेंद पर सबसे ज्यादा नाबाद 105 रनों की शतक की पारी खेली है। रोहित शर्मा ने इस दौरान 5 छक्को की मदद से 105 रनों की नाबाद पारी खेली, लेकिन उसके बावजूद भी उनकी टीम इस मैच को जीतने में नाकामयाब रही।
वही हिटमैन एक छोर पर खड़े रहे, लेकिन दूसरी ओर से कोई भी बल्लेबाज उनका साथ नहीं दे पाया। दूसरी और चेन्नई टीम के तेज गेंदबाज मटिचा पतिराना ने चार विकेट लेकर पूरी बाजी को ही पलट दि।
मथीशा पथिराना ने पलटी बाजी
इस मैच के दौरान मथीशा पथिराना ने ईशान किशन, सूर्यकुमार यादव, तिलक वर्मा, और रोमारियो शेफर्ड जैसे बड़े दिग्गज बल्लेबाजों को अपना शिकार बनाया और उन्हें पवेलियन लोटा दिया। इन चारों के विकेट गिरने के बाद ही मुंबई की टीम पूरी तरह से हार चुकी थी।
मुंबई के लिए रोहित शर्मा के अलावा तिलक वर्मा 31 रन बनाए जबकि चेन्नई के लिए पतिराना के अलावा तुषार देशपांडे और मुस्तफिजुर रहमान ने एक-एक विकेट अपने नाम किया है।
गायकवाड़ और शिवम ने बनाई फिफ्टी
चेन्नई टीम की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी, इस दोरान उन्होंने 8 रनों पर पहला विकेट गंवा दिया। ओपनिंग आए अजिंक्य रहाणे रन बनाकर कैच आउट हुए,
लेकिन उसके बाद कप्तान ऋतुराज गायकवाड़ ने पारी को संभाला और 33 गेंदों पर फिफ्टी जमाई। इसके बाद शिवम दुबे ने 28 गेंदों पर फिफ्टी बनाई।