इस हाउसवाइफ महिला ने 10 हजार रुपए से शुरू कि खुद की कम्पनी और आज 4100 करोड़ रुपए की बन गयी मालकिन

Founder of IZMO Limited Shashi Soni Success Story in Hindi: आज व्यवसाय के मामले में पुरुष की तुलना में महिलाएं भी उसी तरह से कार्य करते हुए देखी जाती है और सफलता प्राप्त कर रही है. इस तरह से आज हम आपको शशि सोनी के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी सक्सेस स्टोरी को जानकर आज सभी लोग उनसे प्रेरणा लेते हुए देखे जा सकते हैं.

शशी सोनी (IZMO Limited Founder Shashi Soni Success Story in Hindi)

शशि सोनी द्वारा एक हाउसवाइफ है, जिन्होंने एक समय सिर्फ ₹10000 से उन्होंने अपने बिजनेस की शुरुआत की थी. इस दौरान उनके सामने कई सारी चुनौतियां भी आई लेकिन इस महिला ने हार नहीं मानी और धीरे-धीरे वह अपने व्यवसाय में आगे बढ़ती गई, जिसके बाद आज वह करोड़ों रुपए की मालकिन बन चुकी है.

10 हजार से शुरू किया निवेश (Shashi Soni Founder of IZMO Limited Success Story)

आज हम आपको IZMO Limited कम्पनी की मालकिन शशी सोनी के बारे में बताने वाले हैं, शशि सोनी ने पहली बार 1971 में बिजनेस की शुरुआत की थी, उस समय उन्होंने से ₹10000 का इसमें निवेश किया था, शशि सोनी ने दी ट्रांसपोर्ट की शुरुआत की इस कारोबार में उन्होंने 1975 तक चलाया, इसके बाद उन्होंने फ़िल्म उद्योग में कदम रखा, उन्होंने मुंबई के मुलुंड इलाके में दीप मंदिर सिनेमा की शुरुआत की है, सिनेमा कर 1980 तक चलता रहा इस दौरान शशि सोनी को बहुत संघर्ष करना पड़ा, लेकिन उन्होंने हार नहीं मानी. इसके बाद उन्होंने मैसूर में ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड की स्थापना की. इस उद्योग से उनको अच्छी-खासी कमाई होने लगी.

IZMO Limited Founder Shashi Soni Success Story in Hindi
IZMO Limited Founder Shashi Soni Success Story

4100 करोड रुपए की मालकिन (Shashi Soni IZMO Limited Founder Success Story)

ऑक्सीजन प्राइवेट लिमिटेड में फील्ड में सफलता मिलने के बाद उन्होंने.. 2005 में उन्होंने तकनीकी क्षेत्र में कदम रखा उन्होंने IZMO Limited नाम से सॉफ्टवेयर कंपनी की शुरुआत की है, कंपनी ग्लोबल लेबर पर हाईटेक आटोमोटिव और आई रिटेलिंग सर्विस प्रदान करती है. इस कंपनी का कारोबार आज देश में ही नहीं बल्कि अमेरिका यूरोप और एशिया में फैला हुआ है. कंपनी BSE और NSE पर भी लिस्टेड हो चुकी है. शशि सोनी कंपनी की चेयर पर्सन है, IZMO Limited की कई और सबकंपनियां भी है, शशि सोनी आज 4100 करोड रुपए की मालकिन बन चुकी है.

पद्म श्री पुरस्कार से हुई सम्मानित (IZMO Ltd Founder Shashi Soni Success Story)

शशि सोनी ने प्रतिष्ठित पद्म श्री पुरस्कार प्राप्त करने से पहले ही व्यवसाय और सामाजिक कल्याण दोनों में अपनी पहचान बना ली थी। 1990 में उन्हें भारतीय उद्योग में महत्वपूर्ण योगदान के लिए वुमन ऑफ द ईयर अवार्ड से सम्मानित किया गया था। इसके अलावा वह अखिल भारतीय औद्योगिक गैस निर्माता संघ की समिति में सदस्‍य हैं। वह तकनीकी विकास निदेशालय में भी एक पोज‍िशन होल्‍ड करती हैं।