Jawa कम्पनी ने किया अपनी Perak में नया बदलाव, पहले की तुलना में मिला और Jawa Perak New Look, नए पेंट और नये फीचर्स

इस समय Jawa कंपनी द्वारा अपनी दो बाइक में बेहतर अपडेट किया गया है और अब इसे 2024 में नए लुक के साथ पेश किया है। सबसे पहले Jawa Perak की बात की जाए तो, इसमें आपको कई नये अपडेट देखने को मिल जाएंगे।

Jawa Perak New Look

इस बार Jawa Perak में नए stealth डुअल टोन पेंट का इस्तेमाल किया गया है, लेकिन इस नए पेंट से मॉडल की डार्क थीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। जावा की दूसरी बाइक 42 बॉबर के अलॉय व्हील्स को चेंज किया गया है।

Jawa Perak new model 2024
Jawa Perak new model 2024

Jawa Perak में हुए यह बदलाव

Jawa कंपनी द्वारा अपने बाइक में बदलाव की वजह इस बाइक को और भी बेहतर बनाना है और इसे युवाओं की पसंद के अनुकूल बनाया जाना मुख्य उद्देश्य है, उसी को देखते हुए Jawa ने इसमें कई तरह के बदलाव किए गए हैं जिसमें stealth डुअल टोन पेंट के साथ इसके टैंक बैज और फ्यूल कैप में टैंक सीट और ब्रास डिटेलिंग को जोड़ा गया है, जो इसे नया लुक देने में अहम भूमिका निभा रहा है।

फुट पैग्स में हुए बदलाव

इस बाइक में सबसे बड़ा अपडेट इसके फुट पैग्स में देखने को मिल रहा है, जो की इसके जगह में बदलाव करके किया गया है। इसके फुट पैग्स को आगे की तरफ 155 mm बढ़ा दिया गया है। इसके साथ ही उसकी दूसरी बाइक 42 बॉबर को इसी तरह के फुट पैग्स के साथ मार्केट में लाई थी। इस बार किये गये बदलाव और इसके अपडेट राइडर के कंफर्ट को बढ़ाने के लिए किया गया है। इस बाइक में 280 mm की फ्रंट डिस्क के साथ ब्रेक दिए गए हैं और डुअल-चैनल ABS के साथ में 240 mm रियर डिस्क भी इस बाइक में लगी है।

Jawa Perak इंजन

Jawa Perak 334 cc, लिक्विड-कूल्ड, सिंगल सिलेंडर इंजन लगा हुआ है, जो की 7500 rpm पर 29.9 hp की पावर प्रदान करता है, इसमें 5500 rpm पर 30 Nm का टॉर्क जेनेरेट होते हुए नाजर आ रहा है।

Jawa Perak on road price
Jawa Perak on road price

Jawa Perak अपडेटेड मॉडल की कीमत

Jawa Perak की एक्स-शोरूम कीमत को देखे तो, यह 2.13 लाख रुपये के साथ आती है, इसके साथ ही अब इसे अपडेट किया है, जिसके बाद इसकी कीमत कुछ बढ़ जाती है, जो की आनुमानित 2.30 लाख रुपये तक जाती है।