Jute Products Making Business Idea in Hindi: आज के समय भारत की किसानों के निर्भरता केवल पारंपरिक खेती पर ही निर्भर नहीं है. आज किसान कई तरह की अलग खेती करते हुए देखे जाते हैं, जिसकी वजह से वह और भी काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं. इसी तरह की एक नगदी फसलों में जूट की खेती भी शामिल है, जिसे आज किसान खेती करते हुए देखे जा रहे हैं और इसमें काफी पैसा भी कमा रहे है।
जूट Busines आईडिया (Jute Products Making Business Idea in India)
आज कई ऐसे किसान है, जो की आज सिर्फ खेती पर निर्भर है और इससे अपनी कमाई बढ़ाना चाहते हैं तो, वह इस खेती को करके आसानी से काफी मोटी रकम कमा सकते हैं. पिछले कुछ वर्षों से भारत में झूठ का निर्यात काफी बढ़ चुका है, वहीं देश में भी इसका काफी इस्तेमाल किया जाता है,
कब की जाती है जुट की फसल / Crops for Jute Products Making Business
जब किसान की गेहूं और सरसों की कटाई हो जाती है, तब मार्च से अप्रैल के बीच खेत खाली होते हैं, उस समय जुट की बुवाई की जाती है. यह समय आपके लिए काफी बेहतर मौका है, जिसे आप फसल के रूप में आकार काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
50 फिसदी होता है भारत में उत्पादन / Jute Products Making Business Plan
जुट को आज पूरे भारत में किसान काफी ज्यादा उत्पादन करते हुए नजर आ जाएंगे, वहीं पश्चिम बंगाल, त्रिपुरा, उड़ीसा, बिहार, उत्तर प्रदेश, मेघालय में झूठ का उत्पादन काफी ज्यादा किया जाता है. देश के करीब 100 जिलों में झूठ की फसल मुख्य तौर पर की जाती है, वही केंद्र सरकार द्वारा भी इसकी कीमतों में 6% तक बढ़ोतरी कर दी गई है, ऐसे में किस की आमदनी और भी बढ़ाने वाली है. दुनिया में जुट के उत्पादन में 50 फिसदी भारत में होता है, वही बांग्लादेश, चीन और थाईलैंड में जुट का उत्पादन देखा जाता है.
जुट से होने वाली कमाई / Jute Products Making Business Profit Margin and Earning
जुट एक कोमल और चमकदार पौधा होता है, जिसमें से आप रेशे एकत्र करके मोटा सुत या धागा बना सकते हैं. वहीं इसी से पैकिंग के लिए बैग, पर्दे, सजावटी सामान, टोकरिया आदि बनाई जाती है. अनाज की पैकिंग में इस्तेमाल होने वाली बोरियां भी अधिकतर झूठ द्वारा बनाई जाती है, ऐसे में इसकी डिमांड भी काफी ज्यादा मार्केट में देखी जाती है. आप यदि जुट की फसल करते हैं तो आप इस फसल के माध्यम से काफी अच्छा पैसा अपने लिए कमा सकते हैं.