Founder of Dosa Inc Jyoti And Satya Success Story in Hindi: सफलता की कुछ कहानी काफी प्रेरणादायक होती है, ऐसे में आज हम आपको एक ऐसे ही लड़के और लड़की की कहानी बताने वाले हैं, जिनकी स्टोरी जानकर आप भी इनसे प्रेरणा लेते हुए देखे जा सकते हैं.
ज्योति और सत्य की कहानी (Dosa Inc Founder Jyoti And Satya Success Story in Hindi)
आज हम आपको ज्योति और सत्य के बारे में बताने वाले हैं जो कि अपना फूड ट्रक चलाते हुए देखे जाते हैं. अपने ग्राहक को खुश रखने के लिए वह काफी मेहनत करते हैं और उनका बिजनेस भी काफी तेजी से बढ़ रहा है, वहीं पति-पत्नी काफी पढ़े लिखे है.
ज्योति ने अमेरिका के कॉलेज से एमबीए कर चुकी है और सत्य के पास टेलीकॉम में मास्टर डिग्री है. दोनों में कारपोरेट सेक्टर में लंबे समय तक काम किया, उसके बाद खुद का बिजनेस शुरू करने का फैसला किया. इसके बाद उन्होंने फूड ट्रक बिजनेस ‘डोसा इंक’ के जरिए साल 2012 में इसकी शुरुआत की और आज इस बिजनेस से वह करोड़ों की कमाई करते हुए देखे जा सकते हैं.
‘डोसा इंक‘ की शुरुआत / Jyoti And Satya Dosa Inc. Achievement Story
सत्य और ज्योति को खाना बनाने का काफी सुख था, ऐसे में उन्होंने इसी को ही अपना बिजनेस बनाने के बारे में सोचा साउथ इंडियन खाना उन्हें खासतौर से पसंद है, ऐसे में खाने के प्रति इसी की प्यार को देखते हैं उन्होंने ‘डोसा इंक’ की शुरुआत की थी.
इसके लिए शुरूआत में उन्होंने 10 लाख रुपए का निवेश किया था और उन्होंने फूड ट्रक को खरीदने के बाद उन्होंने एक टेंपो ट्रैवलर खरीदा, लेकिन जल्द ही उन्हें एहसास हुआ किया भारी उपकरण नहीं उठा सकता है. इके बाद उन्होंने CNG से चलने वाला tata ACE खरीद लिया यह ट्रक पर्यावरण के अनुकूल था और साथ ही गुरुग्राम और नोएडा की सीमा पार करते समय उन्हें गृह फीस भी नहीं देना होती थी.
कई सारे स्नैक्स किये लॉन्च / Jyoti And Satya Accomplishment Story
इसके बाद धीरे-धीरे उन्होंने अपने कस्टमर की संख्या बढ़ते चले गए और आज उनके पास कई सारी वैरायटी भी आपको देखने को मिल जाएगी. आज उन्होंने कुछ सालों में सामाजिक समारोहों और मैराथन कार्यक्रमों से लेकर कॉर्पोरेट शो तक के नए क्षेत्रों में कदम रखा। उन्होंने मुरुकू, साउथ इंडियन मिक्सचर, लड्डू, मैसूर पाक, नारियल बर्फी आदि जैसे स्नैक्स भी यहा से लॉन्च किये है, जो की सबको पसंद आये है।
3 करोड़ रुपये की कमाई / Jyoti And Satya Successful Outcome Story
आज उनके ‘डोसा इंक’ व्यवसाय में फूड ट्रक बिजनेस से सालाना करीब 3 करोड़ रुपये की कमाई होती है और इनसे कई लोग अब तक जुड़ चुके है।