कार्तिक आर्यन की मशहूर फिल्म चंदू चैंपियन नही दिखा पायी अपना जादू, देखे चंदू चैंपियन Movie Review

Chandu Champion Movie Review in Hindi: कार्तिक आर्यन की मशहूर फिल्म चंदू चैंपियन आज के दिन यानी की 14 जून 2024 को रिलीज हो चुकी है, वही इस फिल्म को काफी अच्छा रिस्पांस देखने को मिला है. इस फिल्म के निर्माता साजिद नदिया वाले वहीं इसके निर्देशक कबीर खान है/ इस फिल्मों को आज दर्शकों के बीच रिलीज कर दिया गया है, वहीं इस फिल्म को अच्छा रिस्पांस भी देखने को मिल रहा है.

चंदू चैंपियन मूवी रिलीज (Chandu Champion Movie Release Date in Hindi)

आज के समय में हिंदी सिनेमा में बायोपिक फिल्म बनाना अपने आप में एक बड़ी चुनौती रहा है, ऐसे में कहीं फिल्में हिट भी रही है, जिसमें महाराज और सिर्फ एक बंदा काफी है या सीधे ओट पर रिलीज हुई है और इन सभी ने सफलता पाई है. अधिकतर फिल्में बायोपिक की वजह है ज्योग्राफी बनकर रह जाती है भाग मिल्खा भाग 12वीं फेल जैसी फ़िल्में उम्मीद जगाती है, लेकिन इन दोनों फिल्मों में जो खास बात रही वह यह की, इनकी कहानी किताबों में रही है वहीं से फिल्में पर्दे पर पहुंची है. ऐसे में इस फिल्म की कहानी को भी काफी कम लोग जानते हैं

मुरलीकांत पाटेकर का निभाया किरदार (Chandu Champion Movie Rating)

कार्तिक आर्यन इस फिल्म में मुरलीकांत पाटेकर के किरदार में है जिन्होंने घर वालों से छुपाकर दंगल सिखाया, गांव के अखाड़े में गांव के दामाद को हराया तो गांव से भागना पड़ा, भागते-भागते फौजी बड़े फौजी में भर्ती होने के बाद ओलंपिक का गोल्ड मेडल भी जीतने का सपना पूरा किया.

Kartik Aaryan Film Chandu Champion Movie Budget in Hindi
Kartik Aaryan Film Chandu Champion Reviews 

इसके बाद वह लंबे समय तक कोमा में रहे कमर के नीचे का हिस्सा पूरी तरह बेकार हो चुका था. आत्महत्या की भी कोशिश कर चुके थे.

कमजोर रही कहानी (Chandu Champion Movie Story in Hindi)

वही फिल्म चंदू चैंपियन की कहानी की बात की जाती है, थोड़ी कमजोर रही है जी फिल्मों में लोग दिलचस्पी रखते हैं, उसे फिल्म को ज्यादा देखते हैं, ऐसे में इस फिल्म की पटकथा थोड़ी कमजोरी देखी जा सकती है. इस फिल्म को बस अभी लोग देख सकते हैं जो की, कार्तिक आर्यन को काफी पसंद करते हैं.

चंदू चैंपियन स्टारकास्ट (Chandu Champion Movie Star Cast)

कहने को फिल्म ‘चंदू चैंपियन’ में विजय राज, राजपाल यादव, भुवन अरोड़ा, यशपाल शर्मा, श्रेयस तलपडे और सोनाली कुलकर्णी जैसे मंजे हुए कलाकारों की पूरी फौज है, लेकिन इन कलाकारों का फिल्म में ‘एपिसोडिक’ इस्तेमाल इन्हें फिल्म के मददगार के रूप में स्थापित नहीं होने देता है.