इस समय गुजराती फिल्म ‘कसूंबो’,’ हिंदी में भी जल्द ही रिलीज होने वाली है. आपको बता दे कि, इस गुजराती फिल्म ने फरवरी में सिनेमाघर में काफी धूम मचाई है ऐसे में आप इसे मेकर से हिंदी में दर्शकों के लिए रिलीज करने वाले हैं मार्क्स ने इसका हिंदी में ट्रेलर (Kasoombo Trailer) भी हाल ही में रिलीज किया गया है यह इतिहास के पन्नों को खंभालते हुए गुजराती फिल्म है जिसका नाम कासुंबो है
कसूंबो‘ फिल्म रिलीज (Kasoombo Trailer Release Date)
कसूंबो’, एक ऐतिहासिक महाकाव्य है जो 13वी शताब्दी की कहानी को सुनाता है. कहानी खूंखार अलाउद्दीन खिलजी से टक्कर लेने वाले गुजरात के उन 51 जांबाज गांव वालों की है, जिन्होंने अपने सम्मान और धर्म की रक्षा के लिए अपनी जान की भी बड़ी लगा दी थी. इस फिल्म को पेन स्टूडियो उसके बैनर तले बनाया गया है और इसे 3 में 2024 को सिनेमाघर में रिलीज किया जाएगा.
सच्ची घटना पर बनी फिल्म
इस फिल्म को विजयगिरी बावा के डायरेक्शन में बनाया गया है, यह फिल्म दर्शाती है, की जब अलाउद्दीन खिलजी की इच्छाएं काफी चरम पर पहुंच चुकी थी, वह पूरे भारत को जीतने की कोशिश करते हो आगे बढ़ रहा था और उसके अत्याचार के सामने वीरता कि यह क ऐसी कहानी है जो की, सदियों तक गूंजती हुई नजर आने वाली है.
51 ग्रामीणों की कहानी
आपको बता दे कि यह एक सच्ची कहानी पर फिल्माई गई फिल्म है. कसूंबो’ आदिपुर के नेता दादू बारोट और उनके साथ देने वाले 51 ग्रामीणों की सच्ची कहानी को दर्शाता है जो, अपने गांव के मंदिरों को बचाने और सनातन संस्कृति की रक्षा करने के लिए खिलजी सी से लड़ जाते हैं.
डायरेक्टर विजयगिरी बावा द्वारा इस फिल्म को लेकर कहा गया है, की ‘इस फिल्म के जरिए हमारा मकसद गुजरात के बहादुर सनातनी योद्धाओं की विरासत और उत्पीड़न के खिलाफ उनकी ऐतिहासिक लड़ाई का सम्मान करना है।’ इस फिल्म में रौनक कामदार, धर्मेंद्र गोहिल, दर्शन पांड्या, श्रद्धा डांगर, मोनिका गज्जर और फिरोज ईरानी जेसे कलाकार मुख्य भूमिकाओं में दिखाई दे रहे हैं।