Kawasaki Versys X 300: इस समय Kawasaki भारतीय बाजार में अपनी नई बाइक लाने की तैयारी कर रहा है। जिसका लोग काफी बेसब्री से इंतजार करते हुए देखे जा सकते हैं। यह बाइक काफी स्टाइलिश और नए लुक में पेश होने वाली है। इस बाइक को हाल ही में बाइक टेस्टिंग के दौरान देखा गया है, जिससे पता चलता है कि, यह बाइक जल्द ही अब भारत में भी लॉन्च होने वाली है।
Kawasaki Versys X 300
Kawasaki Versys X 300 बाइक में आपको काफी बदलाव देखने को मिल सकते जो कि, लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करते है। इसके अंदर आपको बड़ा मस्कुलर टैंक, लंबे टैंक श्राउड्स, एक सिंगल-पीस सीट और एक अपस्वेप्ट एग्जॉस्ट के साथ ADV मिलता है।
बाइक के लुक को देखकर ही पता लग रहा है की यह एक एडवेंचर सेगमेंट की बाइक होगी, जिसके कई फीचर्स, लुक और डिजाइन काफी बेहतर है।
Kawasaki Versys X 300 बाइक का डिजाइन
Kawasaki Versys X 300 बाइक के डिजाइन को देखे तो इसमे एक बड़ा विंडस्क्रीन, चौड़ा हैंडल बार, बल्की टैंक तथा सिंगल पीस सीट मिलने वाली है, यह एक स्पोर्ट बाइक की तरह नजर आने वाली है। हालांकि अभी कंपनी इसको किन कलर ऑप्शन में मार्केट में पेश करने वाली है, इसके बारे में कम्पनी ने खुलासा नही किया है।
Kawasaki Versys X 300 लेटेस्ट फीचर्स
Kawasaki Versys X 300 के फीचर्स देखे तो इसमे कई नए फीचर्स को जोड़ा गया है। इस बाइक के फ्रंट में आपको Telescopic Forks तथा रियर में Monoshock Suspension मिलने वाला है, जो इसे काफी आरामदायक बनाता है।
इसके साथ ही इसके फ्रंट में 19 इंच तथा रियर में 17 इंच के spoke व्हील नजर आ रहे है।
Kawasaki Versys X 300 इंजन
बाइक में 296 cc का लिक्विड कूल्ड पैरलल ट्विन इंजन दिया है, जो की Ninja 300 में भी यूज किया गया है। इसके साथ इंजन 39 PS की अधिकतम पावर तथा 26.1 PS का अधिकतम टॉर्क जनरेट करने में मदद करता है।
Kawasaki Versys X 300 कीमत
आपको बता दे की इस बाइक को इस साल र्ष 2024 के अंत या 2025 के शुरुआत में लॉन्च किया जा सकता है। वही इसकी एक्स शोरूम कीमत लगभग 3.8 लाख़ रुपए हो सकती है।
यह बाइक आने वाले समय में Royal Enfield की Himalayan बाइक को भी कड़ी टक्कर देने वाली है।
यह भी पढ़े :
- BMW G 310 RR पर मिल रहा वशेष ऑफर 3 लाख की बाइक को खरीदे मात्र 10 हजार रूपए में, देखे स्पेशल ऑफर
- Yamaha Fascino 125 Fi Hybrid Scooter: Yamaha ने मार्केट में पेश किया अपना नया हाईब्रिड स्कूटर yamaha fascino 125
- Triumph Scrambler 1200X : भारत में Triumph ने लॉन्च की अपनी धांसू बाइक, जाने इसके विशेषता और इसकी भारत में कीमत
- One Electric Bike Kridn: इलेक्ट्रिक बाजार में तहलका मचाने आई बाइक, दमदार फीचर्स के साथ 110km की रेंज, देखें कीमत