इस समय लोगों के बीच में बाइक का क्रेज काफी देखा जाता है. ऐसे मैं अलग-अलग बाइक को लोगों द्वारा काफी पसंद किया जा रहा है. इसी कड़ी में अब बुलेट को टक्कर देने के लिए भी एक धांसू बाइक मार्केट में आ चुकी है, जिसमें आपको कई बेहतर फीचर्स और ज्यादा स्पेसिफिकेशंस देखने को मिलने वाले हैं. आइये जानते है, Keeway V302C Bike क बार में.
Keeway V302C Bike
इस बाइक को लेकर इस समय काफी चर्चा बनी हुई है, वही इसके डिजाईन की बात की जाये तो इसमें आपको कई सारे बेहतर फीचर्स नजर आएंगे जो कि, इसे एक बेहतर बाइक बनाते हैं. साथी ही इस बाइक का लुक देखकर आप भी हैरान रह जाएंगे,
क्योंकि इसका लुक बुलेट को भी टक्कर देते हुए नजर आ रहा है, यह एक स्टाइलिश लुक और पावरफुल इंजन वाली बाइक लोगो को काफी पसंद आ रही है।
Keeway V302C Bike के फीचर्स
Keeway V302C Bike के अंदर आपको कई सारे लेटेस्ट बेहतर फीचर्स नजर आने वाले हैं जो कि, इसे एक शानदार बाइक बनाते है। इसके अंदर आपको डुअल-चैनल ABS, Bike Mood, स्पीडो मीटर , ओडोमीटर, ट्रिप मीटर, AHO LED Headlights, यूसबी चार्जिंग पोर्ट आदि जैसे बहुत से फीचर्स देखने को मिलेंगे।
Keeway V302C पावरफुल Engine
Keeway V302C बाइक में आपको जबरदस्त पावरफुल Engine मिलता है, इसका इंजन 298cc का ट्विन-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड egine है, जो की 29.5bhp की पावर और 26.5Nm का टॉर्क जनरेट करने में सक्षम है। इस बाइक को 6-स्पीड गियरबॉक्स के साथ जोड़ा गया है, साथ ही इसमे पारंपरिक चेन ड्राइव की जगह बेल्ट ड्राइव सिस्टम का भी उपयोग किया गया है, जो इसे और मजबूती प्रदान करता है।
Keeway V302C माईलेज
Keeway V302C के माईलेज को देखा जाए तो यह बाइक में 1 लीटर पेट्रोल में 40 से 45 km तक माईलेज आसानी से प्रदान करती है।
Keeway V302C की कीमत
Keeway V302C बाइक में कई वेरिएंट उपलब्ध है, जिनकी कीमत भी अलग अलग है। यदि आप इसे खरीदना चाहते है, तो इसकी शुरुआती कीमत 3.89 से शुरू होती है, जो की 4.09 लाख रूपए तक जाती है।