Kishan Bagaria Success Story in Hindi: 26 साल की उम्र में ही 400 करोड़ में बेच दिया अपने द्वारा बनाया गया APP, जाने किशन बागड़िया की सफलता की कहानी

Kishan Bagaria Success Story in Hindi: यदि आप कड़ी मेहनत करते है और आपके अंदर आगे बढ़ने का जुनून है तो, आप किसी भी चीज को हासिल कर सकते हैं। यही चीज आज किशन बगड़िया ने दिखा दी है, उन्होंने टेक्नोलॉजी इंडस्ट्री में एक ऐसा मुकाम पाया है जिसकी आज कोई कल्पना भी नही कर सकता है, उनके द्वारा बनाया गया app उन्हें आज करोड़पति बनाने में भी सफल हो पाया है।

Kishan Bagaria Success Story in Hindi

आज हम जिस इंसान की बात कर रहे हैं, उसकी उम्र मात्र 26 साल है। और 26 साल में उन्होंने जो मुकाम हासिल किया है, वह शायद ही कोई कर पाएगा।  हम किशन बगड़िया की बात कर रहे हैं, जिनका जन्म असम के डिब्रूगढ़ में हुआ है। बता दे की शुरू से ही ने काफी टेक्नोलॉजी का शौक रहा है और इसमें उन्होंने अपनी अच्छी रुचि भी दिखाइ है।

Kishan Bagaria Success Story
– Kishan Bagaria Success Story in Hindi

आज उन्होंने जिस app को बनाया है, उसकी आज दुनिया भर में चर्चाएं होते हुए देखी जा सकती है, लेकिन आपको बता दे कि, महज दसवीं पास करके ही पढ़ाई छोड़ दी थी, हालांकि उन्होंने कभी सोचा नहीं था कि, उनका टेक्नोलॉजी में काम करने का जुनून आज उन्हें इस मुकाम पर ले आएगा।

Kishan Bagaria Success Story – 2020 में डेवलप किया मैसेजिंग ऐप

किशन बगड़िया ने 2020 में अपना एक मैसेजिंग ऐप डेवलप किया, जिसका नाम texts.com था। इस ऐप के जरिए यूजर्स व्हाट्सएप, इंस्टाग्राम, ट्विटर, फेसबुक, हाइक जैसे अलग-अलग प्लेटफॉर्म्स पर एक ही टाइम में मैसेज आप रिसीव कर सकते हैं। उसके बाद उनके इस app की लोकप्रियता बढ़ती गई। इस तरह से texts.com ने एक्सपर्ट्स का ध्यान अपनी ओर आकर्षित किया और उनकी किस्मत पलट गई।

Read Also: Paytm Payment Bank RBI ने लिया बड़ा एक्शन

Kishan Bagaria – 400 करोड रुपए में बेचा APP

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार किशन ने हाल ही में wordpress.com और Tumbler के मालिक मैट मुलेंग ने 50 मिलियन यानी लगभग 400 करोड रुपए में texts.com को बेच दिया है और वह आज करोडपति बन गये है।

Kishan Bagaria Success Story
– Kishan Bagaria Success Story in Hindi

2020 में किशन के इस नए वेंचर्स ने इंटरनेट की दुनिया में जो क्रांति लाई है, उससे हर कोई हैरान है। इस ऐप को सभी यूजर्स का पॉजिटिव फीडबैक मिला, जिससे वह काफी ज्यादा खुश थे। वही बताया जा रहा है, की वह आगे और भी कई ऐप बनाने की तैयारी में जुटे हुए हैं। लेकिन इसके बारे में अभी तक कोई जानकारी सामने नही आई है।