IPL 2024 KKR vs SRH Highlights: क्लासन की तूफानी बल्लेबाजी ने दिलाई कोलकाता को बड़ी जित, केकेआर ने किया जित से आगाज

IPL 2024 KKR vs SRH Highlights: IPL में 2024 के तीसरे मैच में दोरान दर्शको को काफी रोमांचक मुकाबला देखने को मिल है, जिसमे कोलकाता नाइट राइडर्स की चार रन से शानदार जित हुई है। शनिवार को खेले गए मुकाबले में टीम ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ 20 ओवर में नौ विकेट गंवाकर 208 रन बनाए।

कोलकाता ने दी SRH को करारी हार (IPL 2024 KKR vs SRH Highlights)

दूसरी पारी खेलने मैदान में उतरी SRH की टीम की तरफ से पैट कमिंस की टीम 20 ओवर में सात विकेट खोकर 204 रन बना सकी।

KKR vs SRH Highlights
– IPL 2024 KKR vs SRH Highlights

इस तरह से IPL 2024 के तीसरे मैच में कोलकाता नाइट राइडर्स ने सनराइजर्स हैदराबाद को 4 रन से हरा दिया गया ।

KKR vs SRH Live Score हेनरिक क्लासेन की तूफानी पारी

हेनरिक क्लासन ने इस मैच के काफी बेहतर पारी खेली है, इन्होने 29 गेंदों पर 63 रन बनाये है. लेकिन वह टीम को जीत नहीं दिला सके। वही आखिरी ओवर में हर्षित राणा 7 रन का बचाव करने में सफल रहे।

KKR vs SRH Highlights
– IPL 2024 KKR vs SRH Highlights

हर्षित ने तीन विकेट अपने नाम किए, जबकि रसेल की झोली में 2 विकेट आए।

Read Also: TATA IPL 2024 PBKS vs DC Highlight

IPL 2024 रसेल और रिंकू ने खेली अर्धशतकीय पारी

आपको बता दे की, आठवें नंबर पर खेलने आये बल्लेबाज आंद्रे रसेल की तूफानी पारी के दम पर कोलकाता नाइट राइडर्स ने आखिरी पांच ओवर में KKR ने 85 रन बनाए और एक विकेट गंवाया। इसके बाद रसेल और रिंकू सिंह के बीच सातवें विकेट के लिए काफी बेहतर 81 रन की साझेदारी हुई।

KKR vs SRH Highlights
– KKR vs SRH Highlights

इस नाबाद पारी के दौरान उनके बल्ले से तीन चौके और सात छक्के निकले। वहीं, रिंकू सिंह ने तीन चौकों की मदद से 23 रन बनाने में कामयाबी पायी।

जीत के हीरो रहे आंद्रे रसेल

इस मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ने आंद्रे रसेल द्वारा खेली गई 25 गेंदों पर 64 रन की विस्फोटक पारी के बूते 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 208 रन बनाए, जिससे की टीम को काफी ज्यादा सुपोर्ट मिला और यह जीत के करीब आ सके. रसेल के अलावा फिल सॉल्ट ने भी काफी दमदार 54 रन की शानदार पारी खेली है। वहीं, रिंकू सिंह ने 23 रन का योगदान दिया, गेंदबाजी में हैदराबाद की ओर से टी नटराजन ने तीन विकेट झटके।

KKR vs SRH Highlights
– KKR vs SRH Score Board

इस बार की IPL सीजन की शुरुआत कोलकाता ने इस टूर्नामेंट में जीत के साथ की है, अब टीम का सामना 29 मार्च को RCB से बेंगलुरू में होने वाला है।