KTM 390 Adventure: इस समय मोटरसाइकिल निर्माता कंपनी KTM द्वारा बाजार में अपनी लेटेस्ट बाइक को लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है, जिसका नाम KTM 390 Adventure है। हाल ही में KTM 390 Adventure को एक बार फिर से टेस्टिंग के दौरान रोड पर देखा गया है, इसकी खूबसूरती को देखकर लोग काफी ज्यादा आकर्षित हुए नजर आ रही हैं।
KTM 390 Adventure डिजाइन
KTM 390 Adventure की डिजाईन की बात की जाये तो, एडवेंचर मोटरसाइकिल के फ्रंट फेसिया को पूरी तरह से नया डिजाइन मिलेगा। जिसमें लो बीम के लिए वर्टिकल Stacked LED Projector Headlamp और हाई बीम के लिए नीचे एक एलईडी लैंप दिया जा रहा है।
इसके साथ ही इसमे एक लंबी, सीधी विंडस्क्रीन है जिसके शीर्ष पर हवा के प्रवाह को सवार की ओर निर्देशित करने के लिए एक वेंट है।
सिंगल सिलेंडर लिक्विड गोल्ड इंजन
इस बाइक के अंदर आपको 399cc का सिंगल सिलेंडर लिक्विड कूल्ड इंजन मिल रहा है जो की, काफी बेहतर ज्यादा पावर प्रदान करता है या इंजन 444 भाप की पावर और 39 म कतर का पैदा करता है। इंजन को स्लिपर क्लच और बाई-डायरेक्शनल क्विकशिफ्टर के साथ 6-स्पीड गियरबॉक्स से जोड़ा गया है ।
इस दिन होगी लॉन्च
अभी तक कम्पनी द्वारा लॉन्च के बारे में जानकारी नही दी गयी है, लेकिन इस बाइक के लांचिंग की बात की जाए तो, इसे इस साल के अंत तक या फिर अगले साल 2025 की शुरुआत में इसे लॉन्च करने की तैयारी की जा रही है।
KTM 390 Adventure प्राइस
भारत में KTM 390 Adventure की कीमत की बात की जाए तो अभी तक कंपनी ने इसके बारे में खुलासा नहीं किया है लेकिन मार्केट में पहले से मौजूद 390 एडवेंचर की कीमत 3.6 लाख रुपए है।
उसके अनुसार यह बाइक भी इसी के आसपास की कीमत में ही मार्केट में लॉन्च हो सकती है।
यह भी पढ़े : Tata Tiago CNG Automatic Launch in India