Land Rover Defender Octa in India: ब्रिटिश लग्जरी कार निर्माता Land Rover ने अपनी नई suv Defender Octa को लांच कर दिया है, जिसकी खासियतों को देखकर कंपीटीटर भी घबराते हुए नजर आ रहे हैं. इसे जून में कई तरह के फीचर्स मिलने के साथ-साथ इसका दमदार इंजन लोगों को इस समय काफी पसंद आ रहा है.
Land Rover Defender Octa हुई लॉन्च (Land Rover Defender Octa Launch Date in India)
हाल ही में लैंड रोवर की बात की, जाए तो भारतीय बाजार में Defender Octa को लांच किया गया है. कंपनी की ओर से पेश की गई है, ऐसी हुई सबसे दमदार बताई जा रही है. वही कंपनी ने इस एसयूवी को एक्सट्रीम परफॉर्मेंस के साथ ऑफ राइडिंग के लिए भी तैयार किया है, इसके अंदर आपको काफी जबरदस्त माइलेज के साथ काफी बेहतर मजबूत पावरफुल इंजन मिलता है जो कि, आज मौजूद अन्य कंपनियों की suv को टक्कर देते हुए नजर आ रहा है।
दमदार इंजन से दे रही टक्कर (Most Powerful Land Rover Defender Octa)
Defender Octa में कंपनी ने इस एसयूवी में 4.4 लीटर ट्विन टर्बो माइल्ड-हाइब्रिड V8 इंजन प्रदान किया है। जिससे एसयूवी को 467 किलोवाट की पावर और 750 न्यूटन मीटर का टॉर्क मिलता है। इसके टॉर्क को डायनेमिक मोड में 800 न्यूटन मीटर तक बढ़ाया जा सकता है। यह suv आज रोड पर सिर्फ चार सेकेंड में ही 0-100 किलोमीटर प्रति घंटे की स्पीड से चलाया जा सकता है।
जानिये Defender Octa की कीमत के बारे में (Price of Land Rover Defender Octa in India)
यह एक बेहतर और पावरफुल suv में से एक है, जो की लैंड रोवर की ओर से डिफेंडर ऑक्टा को 2.65 करोड़ रुपये की कीमत पर लॉन्च किया गया है। इसके साथ ही इसके Octa One एडिशन की एक्स शोरूम कीमत को 2.85 करोड़ रुपये (Land Rover Defender Octa Ex-showroom Price in India) की कीमत पर उपलब्ध करवाया जाने वाला है।
फीचर्स दे रहे अन्य suv को टक्कर (Features in Land Rover Defender Octa Specifications)
Defender Octa की बात करें तो इसमें कई फीचर्स ऐसे है, जो काफी कमाल के है, जेसे 11.4 इंच का इन्फोटेन्मेंट सिस्टम, प्रीमियम केबिन, इंटीग्रेटेड हेडरेस्ट, सेंटर कंसोल फ्रिज़, 6 डी डायनेमिक सस्पेंशन, , नया ऑडियो सिस्टम समेत कई लग्जरी फीचर्स देखने को मिल जायेगे।
11 से 14 जुलाई के बीच होगी लॉन्च (Land Rover Defender Octa SUV Launch Date in India)
इस समय इसके आर्डर नही लिए जा रहे है, लेकिन इसके लिए ऑर्डर को जल्द ही शुरू किया जाएगा। कंपनी की योजना इस एसयूवी को 11 से 14 जुलाई के बीच गुडवुड फेस्टिवल में पहली बार पेश करने की देखि जा रही है।