Lemon Farming Business Ideas in Hindi: अगर आप एक बेहतर बिजनेस की तलाश में ही तो आज हम आपको एक सस्ता और सबसे सुंदर बिजनेस बताने वाले हैं, जिसके माध्यम से आप कम समय में काफी अच्छा प्रॉफिट कमा सकते हैं. आज हम आपको नींबू की खेती के बारे में बताने वाले हैं जिसका उत्पादन करके आप काफी अच्छा पैसा कमा सकते हैं.
नींबू की खेती (Lemon Farming Business Ideas in India)
आज के समय में नींबू की डिमांड काफी ज्यादा मार्केट में देखी जाती है, वही यह फसल आज घर बैठे आपको लाखों रुपए तक कंकर आसानी से दे सकती है. आईए जानते हैं कि, किस प्रकार आप इसकी खेती करके इसमें लाखों रुपए कमा सकते हैं.
किस तरह करे शुरुँआत (How to Start a Lemon Farming Business in India)
हम सभी जानते हैं कि, कुछ फसल ऐसी होती है जिन्हें बेहतर तरीके से करने पर आप इसमें काफी अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. इन्हीं में से एक नींबू की खेती भी है जो कि आज काफी तेजी से चलन में बढ़ती देखी जा रही है. इसकी सबसे बड़ी वजह यह है कि इसमें काफी ज्यादा मुनाफा होता है, साथ इसकी पैदावार भी काफी अच्छी होती है.
इस तरह करे इसकी खेती (Starting a Lemon Farm Business)
नींबू के पौधे के लिए उगाने के लिए आपको बलुई, दोमट मिट्टी की आवश्यकता होती है, इसमें सबसे बेहतर मानी जाती है. इसके साथ ही आप लाल लेटराइट मिट्टी काफी उपयोग कर सकते हैं.
नींबू की खेती में अम्लीय क्षार मिट्टी में भी की जा सकती है, इसके साथ इस पहाड़ी क्षेत्रों में भी उगाया जा सकता है.
10 साल तक पैदावार (Lemon Farming Business Plan in India)
नींबू का पौधा एक ऐसा पौधा होता है जो की एक बार बड़ा होने पर 10 साल तक आपको पैदावार देता रहता है. नींबू का पौधा लगभग 3 साल बाद भी अच्छा बड़ा हो जाता है और इसमें फल आना शुरू हो जाते हैं. भारत दुनिया का सबसे अधिक नींबू उत्पादन वाला भी आदेश बन चुका है, जहां पर महाराष्ट्र, राजस्थान, तमिलनाडु, आंध्र प्रदेश हिमाचल प्रदेश, गुजरात जैसे राज्य में आज इसकी काफी अच्छी पैदावार की जाती है.
नींबू की खेती से होने वाली कमाई (Lemon Farming Business Profit Per Acre)
नींबू की खेती आज अलग-अलग किस्म के पौधों पर की जाती है, इसमें कई तरह के नींबू उपलब्ध होते हैं, जिसमें से आप सबसे बेहतर नींबू की पैदावार करके आप काफी अच्छा कमा सकते हैं. नींबू से होने वाली कमाई के बारे में बता दे कि, इसके एक पेड़ में करीब 30 से 40 किलो नींबू मिल जाते हैं,
वहीं मोटे छिलके वाले नींबू के ऊपर 40 से 50 किलो तक जाती है. वही इसकी डिमांड भी साल भर बाजार में बनी रहती है. 40 से ₹70 किलो (Lemon Farming Yield Per Acre) के हिसाब से किसान एक एकड़ नींबू के खेती में करीब 4 से 5 लाख रुपए की आसानी से कमाई कर सकते है।