हम सभी ने कभी ना कभी Levi’s जींस का तो उपयोग किया ही होगा यदि, आपने प्रयोग नहीं किया होगा तो भी अपने इस जींस का नाम जरुर सुना होगा, लेकिन क्या आपको मालूम है कि इस कंपनी ने किस तरह से दुनिया भर में अपनी ब्लू जींस की एक अलग ही पहचान बनाई है।
Levi’s ब्लू जीन्स (Levi’s Jeans Success Story in Hindi)
दुनिया भर के बाजारों में आज ब्लू जींस का राज देखा जा सकता है, हर वर्ग के लोग इसे काफी पसंद करते हैं, यह काफी आरामदायक और काफी बेस्ट क्वालिटी में के लिए आज लोगों द्वारा पसंद की जाती है आज हम आपको लेडिस ब्रांड के बारे में बताने जा रहे हैं जिसने किस तरह से आज दुनिया भर में अपना दबदबा बनाया।
Levi’s ब्लू जीन्स की स्थापना (Levi’s Blue Jeans)
Levi’s कंपनी के फाउंडर लेवी स्ट्रॉसस जर्मनी के रहने वाले थे, र लेवीस का जन्म 26 फरवरी 1829 को जर्मनी में हुआ था। जिन्होंने 1853 में इसे कैलिफोर्निया के सन फ्रांसिस्को में इस कम्पनी की स्थापित कि थी, जो की आज दुनियाभर में जानी जाती है।
कैसे हुई शुरुआत ?
Levi’s कंपनी के फाउंडर लेवी स्ट्रॉसस जर्मनी ने साल 1847 में उन्होंने अपनी मां के साथ अमेरिका की यात्रा की, जहां उनके भाई का न्यूयॉर्क शहर में बिजनेस था। लेवी ने सबसे पहले अपने भाई के बिजनेस में हाथ बंटाया और फिर अपना कारोबार शुरू किया। लेवी ने सबसे पहले अपने नाम से एक होलसेल का बिजनेस शुरू किया। अपने भाई की दुकान से कच्चे माल लाते थे और उसे नये ग्राहकों के बीच बेचते थे। यही पर उन्हें पहले टेंट्स और फिर ब्लू जीन्स बनाने की योजना बनाई।
1920 ब्लू जींस हुआ लोकप्रिय
एक समय उनके पास एक ऐसा ग्रहक आया जैससे उनकी काफी दोस्ती हो चुकी थी, जिसका नाम जैकब डब्ल्यू डेविस था जो की डेनिम पैंट बनाते थे, लेवी ने जब के साथ मिलकर एक नया प्रोडक्ट बनाने के बारे में सोच और उन्होंने इस जींस का नाम ब्लू जींस रखा। 1920 तक आते आते, ब्लू जींस की काफी लोकप्रियता भी बढ़ती गई और उसके बाद पुरुषों के साथ-साथ महिलाओं ने भी उनके इस जींस को पहनना शुरू कर दिया, क्योंकि यह काफी आरामदायक था और सभी को पसंद आने लगा।
आज दुनियाभर के कई शहरों में पहुंचा
Levi’s ब्लू जीन्स की लोकप्रीयता को देखते हुए, आज यह अमेरिका, ब्रिटेन और दूसरे पश्चिमी देशों के बीच लोकप्रिय हुआ है। वही यह आज भारत, श्रीलंका, वियतनाम और इंडोनेशिया में सस्ता और उपयोगी होने के चलते Levi’s ब्रांड काफी लोकप्रिय हुआ। वही आज कम्पनी का टर्नओवर 6।169 बिलियन डॉलर तक पहुंच चूका है।