Success Story in Hindi : यह तो हम सभी जानते हैं कि, यदि दो दोस्त आपस में मिल जाए तो वह किसी भी काम को अंजाम दे सकते हैं और साथ ही उनमें ऐसी हिम्मत भी आ जाती है कि, वह दुनिया से लड़ गुजरने को तैयार रहते हैं। लेकिन आज हम आपको एक ऐसे दो दोस्तों की कहानी बताने वाले हैं, जिन्होंने मिलकर एक छोटे से बिजनेस को शुरू किया था जो कि, आज एक बड़ा व्यवसाय बन चुका है।
विवेक गुप्ता और अभय हंजुरा (Vivek Gupta And Abhay Hanjura Success Story in Hindi)
आज जिनकी सफलता की कहानी हर जगह चर्चाओं में बनी हुई है, उनका नाम विवेक गुप्ता और अभय हंजुरा है। आज हम आपको विवेक गुप्ता और अभय हंजूरा के बारे में बताने वाले हैं। दोनों ने ‘लिशियस’ नाम की कंपनी खोलने के लिए अपनी कॉर्पोरेट नौकरी छोड़ दी थी और आज उन्होंने इस कंपनी को सफलता के मुकाम तक पहुंचाया है।
क्या करते थे दोनों दोस्त?
विवेक गुप्ता 21 साल की उम्र में CA बन चुके थे, उसके बाद में चंडीगढ़ से बेंगलुरु चले गए उन्होंने एक वेंचर कैपिटल फॉर्म की फाइनेंशियल टीम में 10 साल नोकरी की, इसी तरह अभय हंजूरा 2004 में बायोटेक्नोलॉजी की पढ़ाई करने के बाद जम्मू से बेंगलुरु चले गए और दोनों पहली बार अपने-अपने कंपनियों के प्रतिनिधियों के रूप में मिले, इसके बाद उन्होंने अपने लिए कुछ नया करने की सोची।
इस तरह से हुई शुरुआत
दोनों ने मिलकर कुछ खास करने की सोची और दोनों ने ‘लिशियस’ नाम की कंपनी खोलने के लिए अपनी मलाईदार कॉर्पोरेट नौकरियां छोड़ दीं। यह कंपनी रेडी-टू-कुक और रेडी-टू-ईट प्रोडक्ट्स के अलावा फ्रेश मीट और सीफूड बेचती है जिसके साथ आज कई ग्राहक जुड़ चुके है।
1,46 अरब डॉलर की हुई कम्पनी
जुलाई 2015 में इन्होने अपनी कम्पनी की शुरुआत की, उस समय सालाना टर्नओवर 3 करोड़ रुपये था। इस शानदार रेस्पॉन्स से उत्साहित होकर इन्होने 2021 में लिशियस ने मीट और सीफूड इंडस्ट्री के डायरेक्ट-टू-कंज्यूमर (डी2सी) सेगमेंट में पहला भारतीय यूनिकॉर्न बनकर एक महत्वपूर्ण उपलब्धि हासिल की। वही आज मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, 2023 तक इनकी कम्पनी की वैल्यूएशन 1.46 अरब डॉलर लगभग 12,180 करोड़ रुपये तक पहुंच चुकी है।
सभी जगह पहुची कम्पनी
आज इनकी कम्पनी मुंबई, चेन्नई, पुणे और कोलकाता, हैदराबाद, दिल्ली-एनसीआर, जैसे प्रमुख शहरों में काम करती है। इसके साथ ही यह अपनी मजबूत सप्लाई चेन और कोल्ड चेन इंफ्रास्ट्रक्चर का फायदा उठाकर सुनिश्चित करती है कि इन शहरों में ग्राहकों को उनके ऑर्डर तुरंत और सर्वोत्तम गुणवत्ता के साथ मिल रहे है या नही।