Lok Sabha Chunav 2024 Voting Registration: जानिये लोकसभा चुनाव 2024 में मतदान पंजीकरण केसे करे और पंजीकरण करने के लिए पात्रता

Lok Sabha Chunav 2024 Voting Registration: इस बार मुख्य चुनाव आयुक्त द्वारा बताया गया है कि, 97.8 करोड़ पत्र मतदाता इस समय मतदान करने वाले हैं, जिसमें उन 49.72 करोड़ पुरुष मतदाता है. और 47.1 करोड़ महिला मतदाता शामिल है, जो कि इस बार आने वाले लोकसभा चुनाव में मतदान करने वाले हैं. इसके साथ ही भारतीय नागरिकों के अलावा सभी गैर निवासियों से भी वोट डालने का आग्रह किया गया है. यदि आप भी मतदान करना चाहते है, तो इसके लिए अपना पंजीकरण अवश्य करवाए।

लोकसभा चुनाव 2024 मतदान पंजीकरण (Lok Sabha Chunav 2024 Voting Registration)

कई लोगों द्वारा अब तक मतदान के लिए पंजीकरण नहीं करवाया गया है, ऐसे में 1 जनवरी, 1 अप्रैल, 1 जुलाई या 1 अक्टूबर को 18 वर्ष की आयु पूरी करने वाले नागरिकों के लिए ऑनलाइन मतदाता पंजीकरण की शुरुआत की जा चुकी है

Lok sabha chunav 2024 voting registration
– Lok Sabha Chunav 2024 Voting Registration

जो कि आसानी से अपना पंजीकरण करवा सकते हैं.

‘फॉर्म 6’ भरकर करे नामांकन

इसके लिए मूल निवासी व्यक्ति ‘राष्ट्रीय मतदाता सेवा’ नामक पोर्टल पर ऑनलाइन ‘फॉर्म 6’ फॉर्म भरकर खुद को सामान्य मतदाता के रूप में पंजीकृत कर सकता है। एक बार पंजीकृत होने के बाद, नामांकन स्थिति की जांच वह व्यक्ति भी कर सकता है, जिसने खुद को पंजीकृत किया है।

Read Also: PM Narendra Modi Varanasi Lok Sabha Election 2024

मतदान पंजीकरण के लिए पात्रता

  • नामांकन पंजीकरण करना करवाने के लिए वह व्यक्ति पात्र है, जो कि भारतीय नागरिकता रखता है.
Lok sabha chunav 2024 voting registration
– Online Voting Registration 2024
  • जिस व्यक्ति की आयु 1 जनवरी, 1 अप्रैल, या 1 जुलाई को 18 वर्ष पूर्ण हो चुकी है, वही नामांकन पंजीकरण करवा सकता है.
  • अपना पंजीकरण नामांकन करने के लिए व्यक्ति को निर्वाचन क्षेत्र के मतदान क्षेत्र का निवासी होना चाहिए.
  • नामांकित पंजीकरण करने के लिए कभी भी अयोग्य नहीं ठहराया गया हो, ऐसा व्यक्ति इसमें पंजीकरण करवा सकता है
मतदान पंजीकरण केसे करे

कोई भी व्यक्ति पंजीकरण दो तरीके से कर सकता है, पहले वह ऑफलाइन आवेदन कर सकता है और इसके लिए “फॉर्म 6” भर सकता है. इसके साथ ही निर्वाचन आयोग के आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से भी पंजीकरण किया जा सकता है,

Online Voting Registration 2024 closing date
– Online Voting Registration 2024 closing date

वही अधिकारी और बूथ स्तर के अधिकारियों के कार्यालय में निशुल्क सुविधा उपलब्ध करवाई गई है, जहां से वह अपना मतदान पंजीकरण आसानी से करवा सकता है.