Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights: देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच समाप्त हुआ लोकसभा चुनाव का पहला चरण, देखे कहा कितने प्रतिशत हुआ मतदान

देशभर में कड़ी सुरक्षा के बीच में 19 अप्रैल को पहले चरण का लोकसभा मतदान समाप्त हुआ है, यह मतदान सुबह 7:00 बजे से शुरू हुआ था जो की, शाम 7:00 बजे समाप्त किया गया है. दिन भर मतदान के लिए कई राज्यों में लोगों की लंबी लाइन देखने को मिली है और इसमें सभी लोगों ने बढ़-चढ़कर भाग लिया है.

Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights – समाप्त हुआ लोकसभा चुनाव का पहला चरण

इस दौरान पहले चरण में 21 राज्य और केंद्र शासित प्रदेशों की 102 लोकसभा सीटों पर वोटिंग हुई है, जिसमें चित्रकूट घटनाओं को छोड़कर मतदान शांतिपूर्ण तरीके से सफल रहा है. इस समय राजस्थान की 12 उत्तर प्रदेश की आठ मध्य प्रदेश में 6 बिहार में 4, पश्चिम बंगाल में 3, असम और महाराष्ट्र में 5, मणिपुर में 2 और त्रिपुरा, जम्मू कश्मीर तथा छत्तीसगढ़ में एक-एक सीट पर मतदान हुआ है।

Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Hoghlights
– Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights

यूपी में 60.59 फीसदी हुआ मतदान

देश के सबसे बड़े राज्य उत्तर प्रदेश की बाद की जाये तो यहा आठ सीटों पर लोकसभा चुनाव के पहले चरण में शुक्रवार को 60.59 प्रतिशत मतदान हुआ। सबसे ज्यादा 66.65 प्रतिशत मतदान सहारनपुर में हुआ, जबकि रामपुर 55.75 प्रतिशत मतदान के साथ सबसे पीछे रहा, कुछ जगह को छोड़कर चुनाव पूरी तरह से शांतिपूर्ण रहा।

मध्य प्रदेश 66.44 फीसदी हुआ मतदान

मध्य प्रदेश की जाए तो यहा छह लोकसभा सीटों पर शुक्रवार को पहले चरण के तहत मतदान सम्पन्न हुआ. प्रदेश में शांतिपूर्ण तरीके से हाई-प्रोफाइल सीट छिंदवाड़ा सहित छह लोकसभा सीटों पर 66.44 प्रतिशत मतदान हुआ है.

Read Also: लोकसभा चुनाव फाइनल ओपिनियन पोल 2024 आया सामने, देखे इसके अनुसार किसकी बन रही सरकार, कोन पहनेगा जित का ताज? Lok Sabha Chunav Opinion Poll 2024

पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 77.57% मतदान

पश्चिम बंगाल चुनाव को लेकर काफी सुर्खियों में रहा है, यहा पर काफ बेहतर मतदान देखने को मिला है. पश्चिम बंगाल में रिकॉर्ड 77.57% मतदान हुआ है, देशभर में पहले चरण का मतदान छिटपुट घटनाओं को छोड़कर शांतिपूर्ण रहा है। शाम 5 बजे तक सबसे ज्यादा मतदान पश्चिम बंगाल में हुआ,
जानिये कहा कितनी हुई वोटिंग –

जानिए किस राज्य में कितने फीसदी मतदान हुआ – 

  • पुडुचेरी: 72.84%
  • राजस्थान: 50.27%
  • सिक्किम: 68.06%
  • एमपी: 63.27%
  • लक्षद्वीप: 59.02%
  • महाराष्ट्र: 54.85%
  • मणिपुर: 67.66%
  • मेघालय: 69.91%
  • तमिलनाडु: 62.02%
  • अंडमान निकोबार: 56.87%
  • अरुणाचल प्रदेश: 63.44%
  • असम: 70.77%
  • बिहार: 46.32%
  • त्रिपुरा: 76.10%
  • यूपी: 57.54%
  • उत्तराखंड: 53.56%
  • पश्चिम बंगाल: 77.57%
  • नागालैंड: 55.79%
  • छग: 63.41%
  • जम्मू-कश्मीर: 65.08%

लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण कब होगा

Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Hoghlights
– Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights

लोकसभा चुनाव के दौरान पहले चरण की वोटिंग अब खत्म हो चुकी है, वहीं दूसरे चरण के मतदान की तैयारी शुरू हो चुकी है. जानकारी के लिए बता दे की, 26 अप्रैल को लोकसभा चुनाव का दूसरा चरण शुरू होगा जिसके तहत कई जगहों पर मतदान होने वाले है.