गुजरात की लगातार दूसरी हार, लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से दी शिख्स्त, लगाई जीत की हैट्रिक, देखे LSG vs GT IPL 2024 Highlights

IPL 2024 के 21वे मुकाबले के दौरान लखनऊ सुपरजाइंट्स (LSG) का सामना गुजरात टाइटंस (GT) के बीच में हुआ है, दोनों ही टीमों के बीच में यह मुकाबला लखनऊ का अटल बिहारी वाजपेई इकौना स्टेडियम में खेला गया है जहां पर इस मुकाबले में लखनऊ सुपरजाइंट्स द्वारा गुजरात को 33 रनों से हरा दिया गया है. LSG vs GT IPL 2024 Highlights इस सीजन में अपनी लगातार तीसरी जीत दर्ज करते हुए लखनऊ ने यह बड़ी जीत हासिल की है. वही गुजरात को लगातार दूसरे मैच में इस बार हार का सामना करना पड़ा, इसके पहले मैच में भी गुजरात मैच हार चुकी थी.

लखनऊ ने गुजरात को 33 रनों से हराया (LSG vs GT IPL 2024 Highlights)

इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए लखनऊ सुपरजाइंट्स ने 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 163 रन बनाए थे, हालांकि यहां पर लक्ष्य ज्यादा बड़ा नहीं था, लेकिन गुजरात की टीम उसे भी पूरा नहीं कर पाई और वह मात्र 130 रन ही बना कर अलाउड हो गई.

LSG vs GT IPL 2024 Highlights Score Board
LSG vs GT IPL 2024 Highlights Score Board

पावर प्ले के दौरान गुजरात में एक विकेट खोकर 54 रन बनाए, कप्तान शुभमन गिल 21 गेंद में 19 रन बनाकर आउट हुए उसके बाद विलियमसन एक रन बनाकर आउट हुए में सांई सुदर्शन 23 गेंद में 31 रन ही बना पाए. वही इस मैच उमेश यादव से काफी उम्मीद थी, लेकिन वह भी इस मैच में 2 रन बनाकर आउट हो गये, इसेक साथ ही राशिद खाता खोले बिना ही पवेलियन लोट गये.

LSG vs GT 2024 Highlights लखनऊ की तरफ से मार्कस का अर्धशतक

वही रखना सुपर जेंट्स की तरफ से पहले बल्लेबाजी करते हुए मार्कस ने अच्छा प्रदर्शन किया, उन्होंने अपना अर्धशतक भी पूरा किया और 20 ओवर में पांच विकेट खोकर टीम 163 रन बनाने में कामयाब रही.

LSG vs GT 2024 Highlights
LSG vs GT IPL 2024 Highlights

लखनऊ टीम के कप्तान केएल राहुल ने टॉस जीतकर इस मैच में पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था जो की, सही साबित हुआ है.

IPL 2024 LSG vs GT Highlights कप्तान केएल राहुल ने 33 रन बनाये

लखनऊ सुपरजाइंट्स की शुरुआत बेहद खराब रही थी, वही पावरप्ले में अपने दो विकेट गँवा दिए जिसमें क्विंटन डिकॉक 4 गेंद में 6 रन और देवदत्त 7 रन बनाकर आउट हो गए,

LSG vs GT IPL 2024
LSG vs GT IPL 2024 Highlights

वही कप्तान केएल राहुल 31 गेंद में 33 रन बनाकर आउट हुए हैं.

LSG vs GT Highlights IPL 2024 लखनऊ अंक तालिका में पहुची चौथे नंबर पर

इस मैच में जीत के बाद लखनऊ सुपर जाइंट्स की टीम पॉइंट्स टेबल में 3 मेचो में दो जीत के साथ अब चौथे नंबर पर आ चुकी है. वही शुभमन गिल की अगवाई वाले गुजरात टाइटंस की टीम दो मैच जीते हैं

IPL 2024 LSG vs GT Highlights
LSG vs GT IPL 2024 Highlights

और दो मैच में हर का सामना करना पड़ा है, लेकिन उनकी टीम इस समय सातवें नंबर पर मौजूद है.