Success Story in Hindi : जैसा नाम वैसा काम, जानिये क्या है? लखनऊ भुक्कड़ डोसा कपल के सफलता की कहानी, जानिये Lucknow Bhukkad Dosa Couple

Success Story in Hindi : इस समय देशभर से ऐसे लोग सामने आ रहे हैं जो कि, खाना खिलाने के लिए जाने जाते हैं, जिस तरह से दिल्ली में वडा पाव गर्ल सामने आई है. उसी तरह से लखनऊ से भी एक खूबसूरत जोड़ी चर्चाओं में बनी हुई है. आज हम आपको जॉब छोड़कर बिजनेस शुरू करने वाली एक ऐसी जोड़ी के बारे में बताने जा रहे हैं, जिन्होंने काफी कम समय में काफी अच्छा नाम कमाया है. आज हम आपको लखनऊ के एक कपल के बारे में बताने जा रहे हैं जिन्होंने खुद बिजनेस शुरू कर एक बड़ी सफलता प्राप्त की है।

लखनऊ भुक्कड़ डोसा (Lucknow Bhukkad Dosa Couple Success Story in Hindi)

आपको बता दे की लखनऊ के रहने वाले नवीन कुमार गुप्ता ने अपनी पत्नी अनीता राणा के साथ मिलकर लोगों को डोसा खिलाने की शुरुआत की थी, लेकिन आज उनका व्यापारी इतना सफल रहा कि, आज वह लोगों को 99 तरह के डोसा खिलाते हुए नजर आते हैं. नवीन ने जॉब छोड़कर बिजनेस शुरू करने का प्लान बनाया और अपनी पत्नी से राय ले कर, दोनों ने डोसा बनाने का बिजनेस शुरू किया और उन्होंने एक छोटी सी शुरुआत की, वही आज इन्होने इस बिजनेस को काफी सफल बना दिया है.

Success Story of Lucknow Bhukkad Dosa Couple in Hindi
– Success Story of Lucknow Bhukkad Dosa Couple in Hindi

लखनऊ भुक्कड़ डोसा की कहानी (Lucknow Bhukkad Dosa Couple Story)

लखनऊ भुक्कड़ डोसा बिजनेस की शुरुँता इन्होने 27 जुलाई 2023 को कि और स्टॉल का नाम भुक्कड़ डोसा रख दिया. उनके दिमाग में यह आइडिया काफी लंबे समय से बना हुआ था, ऐसे में उन्होंने इसी को नाम देकर इस बिजनेस की शुरुआत की. डोसा का बिजनेस शुरू करने के बाद शुरुआत में उनके पास काफी कम कस्टमर आए लेकिन धीरे-धीरे इनकी संख्या काफी बढ़ती गई और आज वह लोगों को 99 तरह का डोसा खिलाते हुए नजर आते हैं, जिसमें मसाला डोसा और पनीर डोसा सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है. इनके डोसे की शुरुआत ₹50 से हो जाती है, जो की अलग अलग वेरायटी में अलग कीमत पर मिलते है।

Kishan Bagaria Success Story in Hindi

जल्द शुरू होगी और भी ब्रांच (Success Story of Lucknow Bhukkad Dosa Couple)

लखनऊ भुक्कड़ डोसा इस समय लखनऊ में चल रहा है, लेकिन इसकी जल्द ही और भी ब्रांच खोलने की तेयारी में नवीन देखे जा सकते है. इन्होने बताया है, कि उनकी योजना लखनऊ में और भी ब्रांच खोलने की है। इसके साथ ही वह दिल्ली-एनसीआर में भी लखनऊ भुक्कड़ डोसा ब्रांच खोलना चाहते हैं।