LUVAS Teaching Recruitment 2024: LUVAS टीचिंग भर्ती 2024 के लिए आवेदन प्रक्रिया हुई शुरू, टीचिंग स्टाफ के 23 पदों पर निकली भर्ती, देखे इस तरह करे आवेदन

LUVAS Teaching Recruitment 2024: यदि आप शिक्षक के पदों पर रहते हैं, टीचिंग करना चाहते हैं तो, यह सूचना आपके लिए काफी महत्वपूर्ण होने वाली है. इस समय LUVAS यूनिवर्सिटी Teaching के रिक्त पदों के लिए भर्ती (LUVAS Teaching Recruitment 2024) प्रक्रिया शुरू की जा रही है, जिसकी आधिकारिक सूचना LUVAS यूनिवर्सिटी द्वारा इस समय दी गई है. आप इसकी अधिक जानकारी इसकी वेबसाइट पर जाकर देख सकते है.

LUVAS टीचिंग भर्ती 2024 (LUVAS Teaching Recruitment 2024)

इस समय LUVAS यूनिवर्सिटी हिसार ने शिक्षण स्टाफ के 23 रिक्त पदों के लिए LUVAS Teaching Recruitment 2024 की आधिकारिक अधिसूचना जारी की, और LUVAS यूनिवर्सिटी ने यह अधिसूचना अपनी वेबसाइट पर जारी करते हुए उम्मीदवार से आवेदन मांगे है, जो भी उम्मीदवार इसमें आवेदन करना चाहता है, वह इसकी निर्धारित तारीख से पहले इसमे आवेदन कर सकते है.

LUVAS Teaching Recruitment 2024
– LUVAS Teaching Recruitment 2024

इन पदों पर होगी भर्ती

LUVAS यूनिवर्सिटी ने अधिसूचना जारी करते हुए बताया है, की उम्मीदवारों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने के लिए कुल 23 रिक्तियां जारी की गई है। यदि कोई उम्मीदवार इस भर्ती में रुचि रखता है तो वह जरुरी दस्तावेज के साथ हम आपको नीचे दी गई तालिका में रिक्ति विवरण देख कर आवेदन कर सकते हैं, जहा पद का नाम और उपलब्ध पदों की संख्या दी गयी है.

  • वैज्ञानिक (पशुधन उत्पादन प्रबंधन) 02
  • वैज्ञानिक (पशु जैव प्रौद्योगिकी) 02
  • सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा रोगविज्ञान) 01
  • सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा जैव रसायन) 01
  • विस्तार विशेषज्ञ 01
  • सहायक प्रोफेसर (मांस) (पशुधन उत्पाद प्रौद्योगिकी) 01
  • सहायक प्रोफेसर (पशु चिकित्सा माइक्रोबायोलॉजी) 01
  • वैज्ञानिक, भेड़ (पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन) 01
  • सहायक प्रोफेसर (पशु आनुवंशिकी एवं प्रजनन) 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (पशु जैव प्रौद्योगिकी) 01
  • एसोसिएट प्रोफेसर (पशुचिकित्सा पशुपालन एवं विस्तार शिक्षा) 01
LUVAS Teaching Recruitment 2024
– LUVAS Teaching Recruitment 2024

LUVAS टीचिंग भर्ती: आवेदन की अंतिम तिथि

LUVAS टीचिंग भर्ती 2024 में आवेदन के लिए 10 मार्च 2024 का नोटिफिकेशन जारी कर दिया गया है और एप्लीकेशन फॉर्म 10 मार्च से स्वीकार किये जा रहे है, वहीं इसकी लास्ट डेट 30 मार्च 2024 है, इसके पहले उम्मीदवार इसमें आवेदन कर सकते हैं.

Read Also: Bihar Gram Swaraj Yojana Recruitment 2024

LUVAS टीचिंग भर्ती 2024 चयन प्रक्रिया

इस भर्ती के लिए चयनित होने के लिए पहले लिखित परीक्षा ली जायेगी, उसके बाद दस्तावेज़ सत्यापन और चिकित्सा परीक्षण के बाद साक्षात्कार होगा.

LUVAS टीचिंग भर्ती सैलरी

यदि आपका इस नौकरी के लिए चयन होता है, तो इसमे प्रति माह सैलरी के तोर शिक्षण स्टाफ के पड़ पर आपको 57,700 रु से 1,82,400/ तक सेलेरी मिलने वाली है.

LUVAS Teaching Recruitment 2024
– LUVAS Teaching Recruitment 2024
LUVAS टीचिंग भर्ती 2024 के लिए इस तरह करे आवेदन

LUVAS टीचिंग भर्ती के लिए जो, उम्मीदवार इस टीचिंग स्टाफ पोस्ट के लिए आवेदन करना चाहते हैं, वे उम्मीदवार LUVAS विश्वविद्यालय की आधिकारिक वेबसाइट (luvas.edu.in) पर जाकर जरुरी दस्तावेज के साथ भुगतान शुल्क जमा कर इसके लिए आवेदन कर सकते है.