भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने नए Mahindra Global Pik Up को किया पेश, जाने इसकी खासियत, कब होगी लॉन्च?

भारत की जानी मानी वाहन निर्माता कंपनी Mahindra ने अपने नए Global Pik Up को पेश किया है जो की काफी बेहतर बताई जा रही है. महिंद्रा की Mahindra Global Pik Up कंपनी की हाल ही में लॉन्च की गई suv महिंद्र स्कॉर्पियो N पर आधारित बताई जा रही है.

Mahindra Global Pik Up

Mahindra Global Pik Up का प्रोटोटाइप महिंद्रा इंडिया डिजाइन स्टूडियो में किया गया है और यह अभी कॉन्सेप्ट लेवल पर है और हाल फिलहाल लांच होने में इसे कुछ और समय लगेगा। आज हम आपको इस महिंद्रा ग्लोबल पिकअप की डिजाइन से लेकर इसकी पूरी जानकारी आपको बताने वाले है.

Mahindra Global Pik up price in india
Mahindra Global Pik up price in india

Mahindra Global Pik Up डिजाइन

Mahindra Global Pik Up के डिजाइन की बात की जाए तो, इसमें कई सारे स्पेशल टच आपको नजर आने वाले हैं, जिसमें प्रमुख रूप से रियल साइड में लोड के साथ एक ड्यूल टोन डिजाइन आपको दिखाई देगा. इसके साथ ही नया फ्रंट ग्रील बड़े लेवल पर स्टील प्लेट और LED दे टाइम रनिंग लाइट के साथ एक बड़ा फ्रंट बंपर भी शामिल है. इसमें लेवल-2 एडवांस ड्राइविंग असिस्ट सिस्टम (ADAS), सेमी ऑटोमेटिक पार्किंग, 5जी बेस्ड कनेक्टिविटी फीचर्स और सनरूफ जैसे फीचर्स दिए जा सकते

Mahindra Global Pik Up का इंजन

Mahindra Global Pik Up में 2.2-लीटर एमहॉक टर्बो डीजल इंजन होगा, जो 172hp की अधिकतम शक्ति और 400nm का अधिकतम टॉर्क पैदा करता है। इस इंजन को छह-स्पीड मैनुअल और छह-स्पीड टॉर्क कनवर्टर ऑटोमैटिक गियरबॉक्स के साथ जोड़ा जाने वाला है। इस suv में लो-रेंज गियरबॉक्स और टेरेन रिस्पॉन्स मोड के साथ 4×4 सिस्टम भी मिलेगा।

कब होगी भारत में लॉन्च

अभी तक महिंद्रा की Mahindra Global Pik Up पिकअप के बारे में लॉन्चिंग डेट का कंपनी ने खुलासा नहीं किया है वही विशेष रूप से यह ऑस्ट्रेलिया,

Mahindra Global Pik up price in india
Mahindra Global Pik up interior

दक्षिण अफ्रीका, भारत और दक्षिण और मध्य अमेरिका जैसे बाजारों के लिए डिजाइन की गई है. वही बताया जा रहा है किस 2025 से पहले ही भारत में लाया जाएगा.

बाजर में होगा इनसे मुकाबला

भारत में लांच होने के बाद महिंद्रा ग्लोबल पिकअप का सीधा मुकाबला इस सेगमेंट में पहले से मौजूद टोयोटा डीलक्स जैसी गाड़ियों से होने वाला है.