लोकसभा चुनाव के बीच में सपा को मैनपुरी में लगा बड़ा झटका, BJP ने पार्टी में शामिल किये कई बड़े नेता

इस समय पूरे देश में लोकसभा चुनाव चल रहे हैं, ऐसे में कई जगह पर इस समय दल बदलने का सिलसिला भी जारी है। इस तरह से उत्तर प्रदेश में भी लोकसभा चुनाव के बीच कई नेता अपने दल बदलते हुए देखे जा सकते हैं लेकिन, अब समाजवादी पार्टी को अपने घर मैनपुरी में भी एक बड़ा झटका लगा है।

सपा को मैनपुरी में लगा बड़ा झटका (Mainpuri Lok Sabha Election 2024)

उत्तर प्रदेश के मैनपुरी सीट पर सपा के गढ़ मैनपुरी में ही पार्टी के कई नेता और कार्यकर्ता अब बीजेपी पार्टी के साथ शामिल हो गए हैं। इन नेताओं को भाजपा के उम्मीदवार जयवीर सिंह ने पार्टी में शामिल कराया है, जिससे पार्टी को बड़ा झटका लगा है।

Mainpuri Lok Sabha Seats 2024 Newsaapki1
– Mainpuri Lok Sabha Seat Election 2024

1996 से ही सपा का गढ़ रहा है

जानकारी के लिए बता दे की, मैनपुरी में बीजेपी ने इस बार योगी आदित्यनाथ सरकार के मंत्री जवाहर सिंह को अपना प्रत्याशी बनाया है और यहां पर 1996 से ही सपा का गढ़ रहा है। जयवीर सिंह मैनपुरी विधानसभा सीट से मौजूदा विधायक होने के सांसद योगी सरकार के पर्यटन मंत्री भी ऐसे में बीते विधानसभा चुनाव में उन्होंने सपा के घर को भेदते हुए भाजपा के लिए अपनी जीत दर्ज कराई है। हालांकि मुलायम सिंह यादव के निधन के बाद सपा के लिए यहां पहला चुनाव होगा, जबकि उपचुनाव में सपा को जीत मिली थी।

Read Also: Lok Sabha Elections Phase 1 2024 Highlights

बीजेपी को जीत दिलाने के पूरे प्रयास

अब एक बार फिर से लोकसभा चुनाव में भी वह अपने तैयारी में लगे हुए हैं और वह बीजेपी को जीत दिलाने के पूरे प्रयास करते हुए देखे जा सकते हैं। बीजेपी ने उन्हें मैनपुरी लोकसभा सीट से अपना प्रत्याशी बनाया है। ऐसे में इस समय जयवीर सिंह द्वारा मैनपुरी में बीजेपी के मिशन को आगे बढ़ते हुए, उन्होंने मंगलवार को कई नेता को बीजेपी में शामिल किया है, जिसका एक वीडियो भी सामने आया है।

कई कार्यकर्ता भी BJP में शामिल

इस समय सपा नेताओं के साथ कई कार्यकर्ता भी उनके साथ भाजपा में शामिल हो चुके हैं। बता दे कि, इस सीट पर भाजपा ने बीते 10 अप्रैल को जयवीर सिंह को अपना प्रत्याशी घोषित किया था, उसके बाद से ही यहां के राजनीतिक हलचल और बढ़ गई। मैनपुरी सीट से सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया गया है।

Mainpuri Lok Sabha Seat Election 2024
– Mainpuri Lok Sabha Seat Election 2024

बता दें कि, मैनपुरी सीट से सपा ने अखिलेश यादव की पत्नी और मौजूदा सांसद डिंपल यादव को उम्मीदवार बनाया है। इस सीट पर 1996 से ही सपा को कभी भी हार का सामना नहीं करना पड़ा है।