Founder of Malabar Gold MP Ahammed Success Story in Hindi: आप सभी ने Malabar Gold गोल्ड कंपनी का नाम तो जरुर सुना होगा जो कि, आज भारत की सबसे बड़ी गोल्ड कंपनियों में से एक जानी जाती है. और आज इस कंपनी की नेटवर्क 27000 करोड रुपए तक पहुंच चुकी है, लेकिन क्या आप इसके पीछे की सफलता की कहानी के बारे में जानते हैं, अगर नहीं जानते हैं तो, आज हम आपको Malabar Gold कंपनी के मालिक के संघर्ष और इससे जुड़ी हुई कहानी आपको बताने वाले है.
Malabar Gold MP Ahammed Success Story in Hindi
मालाबार गोल्ड (Malabar Gold) के मालिक एमपी अहमद का जन्म यह कैसे परिवार में हुआ है, जहां पर शुरुआत से ही छोटा-मोटा कारोबार चलता था और 20 साल तक पहुंचते पहुंचते अहमद ने 1979 में मसाले का कारोबार शुरू किया, इसके बाद उन्होंने काली मिर्च धनिया और नारियल का बिजनेस शुरू किया, लेकिन यह ज्यादा चल नहीं पाया, इसके बाद उन्होंने अपना कारोबार बदलने के बारे में सोचा और मार्केट रिसर्च चेक करना शुरू कर दिया.
इस तरह की शुरुआत / Malabar Gold MP Ahammed Achievement Story
Malabar Gold के एमपी अहमद ने बाजार का रिचार्ज करने के दौरान अपने जन्म स्थान मालाबार में देखा कि लोग निवेश और उत्सव दोनों ही अवसरों के लिए सोने पर सबसे ज्यादा भरोसा करते हैं और यहीं से उन्हें ज्वेलरी के बिजनेस का आईडिया मिल गया, वह मालाबार ब्रांड के नाम से उन्होंने अपना ज्वैलरी बिजनेस शुरू कर दिया उनका मुख्य उद्देश्य लोगों को सही कीमत पर बेहतर क्वालिटी प्रोडक्ट उपलब्ध करवाना था.
50 लाख रुपए से शुरू किया business / MP Ahammed Accomplishments Story
इसके लिए उन्होंने मदद के लिए 7 रिश्तेदारों से पैसा जुटाया और जीत और जुनून दोनों ही उनमें था और अपनी प्रॉपर्टी बेचने का फैसला किया, इस तरह से 50 लाख रुपए लेकर इस बिजनेस को शुरू कर दिया. यहीं से Malabar Gold और डायमंड की शुरुआत हुई और आज 4000 वर्ग फुट में पहली शॉप को आज उन्होंने कई दुकानों और शोरूम तक पहुंचा दिया है.
बेहतर क्वालिटी का भरोसा / MP Ahammed Successful Outcome Story
आज वह सोने की इट यानी गोल्ड बार खरीदते हैं और उससे बेहतर और यूनिक डिजाइन बनाते हैं जो कि, ग्राहकों को भी ज्यादा पसंद आती है. क्वालिटी को बनाए रखने के लिए उन्होंने से 1999 में BIS हॉलमार्क वाली ज्वेलरी बेचने भी शुरू कर दी थी, इसे लोगों का भरोसा और बढ़ा और उनका बिजनेस लगातार सफलता की सीढ़ियां चढ़ना शुरू हो गया।
आज कई देशो में ब्रांच / Net Worth and Turnover in Rupees
साल 2011 में Malabar Gold ने रियाद में अपना 50वां स्टोर खोला. तब तक कंपनी का टर्नओवर 12 हजार करोड़ रुपये पहुंच चुका था.वही कंपनी ने 7 देशों में कुल 103 आउटलेट खोल दिए. इसके अलावा भारत और यूएई में फैक्ट्री भी स्थापित हो गई. आज 2024 में कुल टर्नओवर 27,000 करोड़ रुपये तक पहुंच चुका है.