इस समय कई फिल्में सिनेमाघर में रिलीज होने के बाद OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज होते हुए नजर आ रही है, ऐसे में हाल ही में मलयालम फिल्म ‘मंजुम्मेल बॉयज’ भी सिनेमाघर में रिलीज होने वाली है, जिसका निर्देशन चिदंबरम द्वारा किया गया था। Manjummel Boys ott release.
‘मंजुम्मेल बॉयज’ फिल्म ने आज साउथ सिनेमा की पहचान बदल कर रख दी है। फेंस से लेकर फिल्म समीक्षक तक सभी लोगों ने इस फिल्म को काफी पसंद किया है, ऐसे में आप इसे अब हाल ही में OTT प्लेटफॉर्म पर रिलीज करने की तैयारी की गई है।
मात्र 20 करोड रुपए में बनी फिल्म
इस फिल्म के बारे में आपको बता दे कि, इसका बजट सिर्फ 20 करोड रुपए है और यह काफी कम बजट में बनी हुई फिल्म है, जिसे 22 फरवरी 2024 को रिलीज किया गया था, ‘मंजुम्मेल बॉयज’ फिल्म सत्य घटनाओं पर आधारित है और इस फिल्म ने 34 दिनों में वर्ल्ड वाइड रूप से 215 करोड रुपए की अच्छी कमाई भी की है, जबकि देश में इसने 121 करोड रुपए से भी अधिक का नेट कलेक्शन किया है। वह भी तब जब यह फिल्म सिर्फ मलयालम भाषा में रिलीज हुई है।
OTT पर होगी रिलीज
एक ओर जहां फिल्म की सफलता से खुश मेकर्स इसे दूसरी भारतीय भाषाओं में रिलीज करने की तैयारी कर रहे हैं, वहीं इसकी OTT पर रिलीज भी नई जानकारी आई है।
चिदंबरम के डायरेक्शन में बनी ‘मंजुम्मेल बॉयज’ में सोबिन शाहिर, श्रीनाथ भासी और बालू वर्गीज लीड रोल में है। फिल्म को जमकर तारीफ मिल रही है और इसे मलयालम सिनेमा की एक अलग ही फिल्म बताय जा रहा है।
OTT रिलीज डेट
मीडिया रपोर्ट के अनुसार ‘मंजुम्मेल बॉयज’ के मलयालम वर्जन को अगले महीने 5 अप्रैल 2024 को OTT प्लेटफार्म ‘डिज्नी + हॉटस्टार’ पर रिलीज किया जाने वाला है। हालांकि, इसका हिंदी डब वर्जन उपलब्ध होगा या नहीं इसके बारे में अभी जानकारी नहीं है।
‘मंजुम्मेल बॉयज‘ फिल्म की कहानी
‘मंजुम्मेल बॉयज’ फिल्म 2006 में तमिलनाडु के कोडाइकनाल में हुई सच्ची घटना पर आधारित है। जिसमे नोजवानो की टोली कोडाइकनाल में छुट्टियां मनाने पहुंचती है।
वहां वह मशहूर गुफाओं में जाते हैं। जहा यह नशे में होने के कारण एक गहरे गड्डे के पास पहुंच जाते हैं और गिर जाते है। यह फिल्म एक सर्वाइवल थ्रिलर है, जो जिंदगी की जंग और दोस्ती की कहानी को दर्शाती है।