इस साल Maruti Suzuki Baleno बनी भारत की सबसे ज्यादा बिकने वाली कार, सेलिंग में इन दिग्गज कारो को छोड़ा पीछे, देखे

Maruti Suzuki Baleno: वैसे तो हर साल भारत में लाखों कार खरीदी जाती है, लेकिन इससे में कुछ कार कंपनियां ऐसी है जो की, बेस्ट सेलिंग के रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नजर आती है। इस तरह से इस साल 2024 के पहले महीने में भी कई कार खरीदी गई लेकिन मारुति सुजुकी की एक कार ऐसी रही, जिसने सभी रिकॉर्ड्स सीलिंग के मामले में तोड़ दिए है।

Maruti Suzuki Baleno Top Selling Car

आपको बता दे की Maruti Suzuki मारुति सुजुकी की प्रीमियम हेचबेक Maruti Suzuki Baleno ने शानदार कम बैक किया है और एक बार फिर से जनवरी 2024 में बेस्ट सेलिंग कार का खिताब अपने नाम कर लिया है।

Maruti Suzuki Baleno Seating
– Maruti Suzuki Baleno Seating

आपको बता दे कि, पिछले महीने मारुति सुजुकी बलेनो सबसे ज्यादा बिकते हुए नजर आई थी और 2023 में या टॉप पोजीशन भी रही थी।

दिगग्ज कम्पनी कारो को छोड़ा पीछे

Maruti Suzuki Baleno 6.66 लाख रुपये शुरुआती एक्स शोरूम कीमत रखती है। वही इसके पिछले महीने साढ़े 19 हजार से ज्यादा इकाई सेल हुई है। इस कार के कई दिग्गज कम्पनी को भी सेलिंग में पीछे छोड़ दिया है। बलेनो ने पिछले महीने मारुति सुजुकी वैगनआर (Maruti WagonR), डिजायर (Dzire), स्विफ्ट (Maruti Swift), मारुति ब्रेजा (Maruti Brezza), टाटा नेक्सॉन (Tata Nexon) के साथ ही टाटा पंच (Tata Punch), , मारुति अर्टिगा (Maruti Ertiga), महिंद्रा स्कॉर्पियो (Mahindra Scorpio) और मारुति फ्रॉन्क्स (Maruti Fronx) जैसी अ‌लग-अलग सेगमेंट की पॉपुलर पैसेंजर कारों को पछाड़ दिया और आगे निकल गयी है।

Maruti Suzuki Baleno
– Maruti Suzuki Baleno

जनवरी 2024 में हुई इतनी सेल

Maruti Suzuki Baleno की जनवरी 2024 में 19,630 यूनिट की सेल हुई है। वही पिछले साल जनवरी में बलेनो की 16,357 यूनिट बिकी थी, ऐसे में इस प्रीमियम हैचबैक की बिक्री में इस साल काफी अच्छी तरी देखने की मिली है। सालाना रूप से 20 फीसदी की बढ़ोतरी हुई है। इसके साथ ही कम्पनी की वैगनआर की मंथली सेल में भी बढ़ोतरी देखने को मिल रही है।

मारुति सुजुकी बलेनो इंजन

मारुति बलेनो में  एक 5 सीटर हैचबैक, की क़ीमत Rs.6.66 से 9.88 तक जाती है।

Maruti Suzuki Baleno interior
– Maruti Suzuki Baleno interior

वही इसमे आपको 1197 cc का इंजन मिलता है, इसके साथ ही 2 ट्रैंस्मिशन के विकल्प के साथ 9 वेरीएंट्स में उपलब्ध है, यह मैनुअल और Automatic दोनों वेरियंट में उपलब्ध है।

यह भी पढ़े : Jeep Compass Electric Launch Date in India: ला रही अपनी नयी Electric SUV कार, एक बार चार्ज होने पर देगी 500Km तक की रेंज, देखे इसके जबरदस्त फीचर्स