भारत की नंबर वन बिक्री के साथ Maruti Suzuki Baleno का Performance देख आप भी हो जायेगे हेरान, देखे

Maruti Suzuki Baleno Performance Review Rating, Launch Date, Price, Mileage, Features and Specifications in Hindi: भारत की नंबर वन कंपनी मानी जाने वाली Maruti Suzuki द्वारा अब तक कई गाड़ियां पेश की गई है, जिनमें Maruti Suzuki Baleno मारुति बलेनो भी एक है. यह गाड़ी काफी बेहतर है और इसका अनुभव लोगों का काफी बेहतर रहा है. आज हम आपको मारुति की परफॉर्मेंस के बारे में बताने वाले हैं, जिसके बाद आप इस गाड़ी के दीवाने हो जाएंगे.

Maruti Suzuki Baleno Performance Review Rating in India 

मारुति बलेनो की अब तक काफी ज्यादा यूनिट से बेची जा चुकी है, इसके पीछे इसका खास डिजाइन और इसकी परफॉर्मेंस नजर आती है. नए जमाने की बलेनो को दुनिया के सामने पेश करने के बाद मारुति सुजुकी ने इसके डिजाइन और बदलाव में भी कई सारे फीचर्स को अपग्रेड किया है, जिसकी वजह से या और भी बेहतर बनाती है.

बेहतर लुक और कई नये बदलाव / Look and Design 

Maruti Suzuki Baleno पांचवीं पीढ़ी के हाईटेक प्लेटफार्म पर आधारित है और नए मॉडल में कुछ गिने-चुने डिजाइन अपडेट किए हैं। फ्रंट में से शुरुआत करें तो ग्रिल और हैडलाइट्स में बदलाव किया गया है. 16 इंच के एलॉय व्हील्स के डिजाइन में सुधार किया गया है, मारुति अभी कह रही है कि Baleno में कई बड़ी पैनल लगाए गए हैं।

बेहतर परफॉर्मेंस / Maruti Suzuki Baleno Car Performance Review

मारुति सुजुकी द्वारा बेहतर परफॉर्मेंस के लिए इस कर के अंदर 1.2 लीटर का सिलेंडर पेट्रोल इंजन लगाया गया है,

Maruti Suzuki Baleno Performance Review Rating, Launch Date, Price, Range, Features and Specs in Hindi
Maruti Suzuki Baleno Car Performance Review

माइल्ड हाइब्रिड तकनीक को हटाकर इंजन अब ड्यूल वीटी और ड्यूल जेट तकनीक के साथ आता है, प्रति सिलेंडर 2 इंजेक्टर होने के कारण थर्मल एफिशिएंसी पहले से इसकी बेहतर देखने को मिले जाएगी, जिसकी वजह से इस को अधिक आरामदायक तरीके से ड्राइव किया जा सकता है.

ट्रांसमिशन / Maruti Suzuki Baleno Safety Review Rating 

यह आपके ड्राइविंग एक्सपीरियंस को भी और अधिक बड़ा देती है. वहीं इंजन आउटपुट की बात की जाए तो या 90 हॉर्स पावर और 113nm का पिक डार्क पैदा करती है. इंजन मिड रेंज में अच्छा पिकअप प्रदान करता है और शहर के ट्रैफिक में ओवरटेक करना काफी आसान बनाता है. इंजन को पांच स्पीड मैनुअल और पांच स्पीड ऑटो गियर शिफ्ट ट्रांसमिशन के साथ जोड़ा गया है.

बेहतर माइलेज / Maruti Suzuki Baleno Mileage Reviews

माइलेज के मामले में भी Maruti Suzuki Baleno काफी बेहतर है. वहीं इसकी कीमत की बात की जाए तो इस समय मारुति द्वारा इस 6.5 लाख रुपए की शुरुआती एक्स शोरूम कीमत के साथ लांच किया गया है जो की, 9.19 लाख रुपए तक देखी जा सकती है और जो मारुति बलेनो की बात की जाए तो यह आज आम लोगों के लिए सबसे बेहतर सु में से एक मानी जाती है.