Mentha Business Ideas in Hindi: यदि आप नौकरी के साथ किसी अच्छे बिजनेस की तलाश में है तो, आज हम आपको एक बेहतर आइडिया बताने वाले हैं, जिसमें आप सिर्फ 3 महीने में ही लखपति बन सकते हैं. आज हम बात कर रहे हैं, मेंथा की खेती के बारे में, इसकी गिनती आज हर्बल प्रोडक्ट में काफी ज्यादा की जाती है. कोरोना महामारी की बात सही हर्बल प्रोडक्ट्स और आयुर्वेदिक दवाओं की मांग बढ़ते हुए देखी जाती है. ऐसे में हर्बल औषधीय की डिमांड भी काफी बढ़ चुकी है. यदि आप मेंथा की खेती करते हैं तो यह आपको काफी ज्यादा फायदा प्रदान कर सकता है.
आप मेंथा की खेती (Mentha Business Ideas in India)
आज के समय में कई औषधीय ऐसी है जो, हर्बल के रूप में खेतों में उगाई जा रही है. उनकी फसलों में आपको लागत से तीन गुना तक ज्यादा आमदनी मिल सकती है. इसके अलावा यदि आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो इसमें मिट्टी की सेहत भी बेहतर बनी रहती है, वहीं इसमें कमाई भी अच्छी होती है.
भारत में कई इलाकों में होती मेंथा की खेती
मेंथा की खेती आज के समय में भारत में कई इलाकों में की जाती है, जिसमें उत्तर प्रदेश, गुजरात, राजस्थान, मध्य प्रदेश और पंजाब जैसे कई राज्य शामिल है, उत्तर प्रदेश में इसकी खेती काफी अधिक देखने को मिलती है और आगे किसान काफी अच्छी कमाई करते हैं.
मेंथा की उपयोगिता (Use of Mentha in India)
यदि आप इसकी खेती करना चाहते हैं तो, आप इसकी शुरुआत कर सकते हैं. इसे आज अलग-अलग नाम से जाना जाता है, जिसमें पुदीना, कपूरमेंट, पिपरमेंट और संधि के नाम से भी जानते हैं.
इसका उपयोग तेल, ब्यूटी प्रोडक्ट, टूथपेस्ट और कैंडी बनाने में काफी अधिक किया जाता है. भारत में मेंथा का तेल का एक बड़ा उत्पादक देश है, यहां से तेल को अन्य देशों में भी निर्यात किया जाता है, ऐसे में इसकी डिमांड भी काफी अच्छी बनी रहती है.
इस तरह से करे खेती (How to Start Mentha Business in India)
Mentha Business Plan in Hindi: मेंथा की खेती की शुरुआत फरवरी से लेकर मध्य अप्रैल तक की जाती है. इसमें आप इसकी रोपाई करके जून में इसकी फसल को काट सकते हैं, इसकी पत्तियों से मेंथा निकाला जाता है। मेंथा की फसल को हल्की नमी की जरूरत होती है, जिसके चलते इसमें हर 8 दिन में सिंचाई की आवश्यकता होगी, जून में साफ मौसम देखते हैं इसकी कटाई कर ली जाती है, मेंथा से प्रति हेक्टेयर 125 -150 किलोग्राम तक तेल मिलता है.
मेंथा से होने वाली कमाई (Mentha Business Profit)
मेंथा की खेती करने में 20 से ₹25 हजार प्रति एकड़ तक का खर्च आता है, वही बाजार में मेंथा का भाव 1000 से ₹1500 किलो के आसपास रहता है, इसके चलते एक फसल से आप ₹1 लाख रूपए तक की आमदनी आसानी से कर सकते हैं.