MG Comet EV: ब्रिटिश कार कंपनी MG मोटर्स द्वारा पिछले वर्ष भारतीय बाजार में 26 अप्रैल को नई इलेक्ट्रिक कार MG Comet EV को पेश किया गया है। इस समय भारत में कहीं लग्जरी कर निर्माता कंपनियां है जो कि, अपने इलेक्ट्रिक व्हीकल को लॉन्च करते हुए देखी जा सकती है। इसी कड़ी में एमजी मोटर्स द्वारा भी अपना नया मॉडल 26 अप्रैल को लांच किया गया है, यह देश की सबसे छोटी और सबसे सस्ती इलेक्ट्रिक कार भी बन चुकी है।
MG Comet EV
MG Comet EV की डिजाइन की बात की जाए तो पहली नजर में ही आपको काफी छोटी लग सकती है, लेकिन इसमें काफी ज्यादा स्पेस से और यह शाहरी ट्रैफिक के लिए सबसे बेहतर कार में से एक मानी जा रही है।
इसे देखकर कुछ लोग टाटा की कार Nano और मारुति की वैगन R को भी याद करते हुए देखे जा सकते हैं, लेकिन इसका डिजाइन इसे कई बेहतर बनाता है।
MG Comet EV फीचर्स
MG Comet EV में काफी बेहतरीन फीचर्स दिए है, इसमें सिंथेटिक लैदर सीट, लैदर कवर्ड स्टेयरिंग व्हील, 10.25 इंच की इंटीग्रेटिड फ्लोटिंग वाइड स्क्रीन को दिया गया है। इसे लगी स्क्रीन की साइज 10.25 इंच की है। जब भी कार के गेटर खुलते हैं या फिर सीट बेल्ट नहीं लगाई जाती है अलेर्म बजते है।
स्टेयरिंग पर एपल आईपॉड जैसे बंटस भी मिलते हैं, जो काफी अच्छे लगते हैं। इसके साथ ही एक्सटीरियर में कनेक्टिड डीआरएल, एलईडी हेडलाइट्स, एलईडी टेललाइट्स के साथ ही रियर में भी कनेक्टिड लाइट दी गई है, जो देखने में काफी अच्छी लगती है।
बेहतर Battery Backup
MG Comet EV में 173 किलोवाट की बेटरी मिलती है जो की 100% एक बार चार्ज होने के बाद आपको काफी बेहतर माइलेज भी प्रदान कर रही है। इसे एक बार चार्ज होने में 7 घंटे का समय लगता है, वही 80 फ़ीसदी चार्ज सिर्फ यह 5 घंटे में हो जाती है और इसकी रेंज 230 किलोमीटर तक बताइए आती है।
ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन
इसकी मोटर की बात की जाए तो, इस कार को 40 हॉर्स पावर की ताकत के साथ 110 न्यूटन मीटर का पिक टार्क मिलता है। इसके साथ इसमें ऑटोमेटिक ट्रांसमिशन के साथ दिया गया है, वही कार में पुश बटन स्टार्ट स्टॉप नहीं मिलता है, लेकिन कर के ब्रेक को दो बार दबाने के बाद कर चलने के लिए पूरी तरह से तैयार हो जाती है।
MG Comet EV interior
MG Comet EV कीमत
इस समय अब MG Comet EV की कीमत 1 लाख रुपये घटा दी गई है, अब यह महज 6.99 लाख रुपये से शुर हो रही है। कंपनी ने इसे पिछले साल 7.98 लाख रुपये की शुरुआती कीमत में लॉन्च किया था।