MG Gloster 2024 Launch Date Facelift होने जा रही लांच, देखे इस बार कम्पनी ने किये कई खास बदलाव, देखे अपडेटेडे इंटीरियर डिजाईन और प्राइस

MG Gloster 2024 Launch Date Facelift: MG मोटर्स द्वारा भारत में अपने लाइनअप की हेक्टर प्लस को अपडेट करने के बाद नए मॉडल के साथ लांच किया जा रहा है। एमजी मोटर्स अपनी MG Gloster के फैसिलिटी एडिशन MG Gloster फैसिलिफ्ट को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है और जल्द ही है लोगों के सामने भी नजर आने वाली है।

MG Gloster 2024 Launch Date Facelift

इस गाड़ी का सीधा मुकाबला इस समय भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियक से देखने को मिल सकता है। आपको बता दे कि इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान रोड पर देखा जा चूका है।

होने वाले है, कई बड़े बदलाव्

वहीं इस मॉडल की बहुत की जाए तो आपको इसमें कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसका डाइमेंशन सबसे प्रमुख है और इस बार मॉडल में इसे और भी बड़ा दिखाया गया है।

MG Gloster Launch
– MG Gloster 2024 Launch Date Facelift

कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MG Gloster फेसलिफ्ट 5,214 मिमी लंबी, 2,016 मिमी चौड़ी और 1,876 मिमी ऊंची हो सकती है। ऐसे में अपकमिंग ग्लॉस्टर के सामने मोजुदा फॉर्च्यूनर भी छोटी गाडी नजर आने वाली है, इसलिये इसका लोग बेसब्री से इन्तजार भी करते हुए देखे जा सकते है।

MG Gloster इंजन

MG Gloster में बड़े इंटीरियर और बड़े बूट की उम्मीद की जा सकती है। वही कसे ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर को रिफ्रेश किया जाएगा। इसके साथ ही बता दे की इसके कार के इंजन में कोई बदलाव नही होने वाला है, इसे पहले जेसा ही रखा जा रहा है। कार का इंजन 2.0-लीटर टर्बोडीजल से लैस होगा जो 161bhp की अधिकतम पावर और 373.5Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।

Read Also: MG 5 Sedan: भारत में अपना डंका बजाने के लिए 20 मार्च को लॉन्च होनी थी MG मोटर्स की MG 5 जानें इसकी पूरी डिटेल

अपडेटेडे इंटीरियर डिजाईन

एमजी ग्लोस्टर के इंटीरियर में मिलने वाले बदलावों की बात करें, तो इसमें नए डिजाइन वाला इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसके डैशडै बोर्ड, र्ड नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेडे सेंटर कंसोल शामिल होंगे।

MG Gloster Design
MG Gloster New Look

नए D90 पर, गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंगरिं व्हील के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है।

MG Gloster Facelift 2024 की कीमत

भारती बाजार में लॉन्च होते हैं इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआत की कीमत 47.6 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि इसके टॉप मॉडल में 38.36 लाख रुपए तक जा सकती है।

2 thoughts on “MG Gloster 2024 Launch Date Facelift होने जा रही लांच, देखे इस बार कम्पनी ने किये कई खास बदलाव, देखे अपडेटेडे इंटीरियर डिजाईन और प्राइस”

Comments are closed.