MG Gloster 2024 Launch Date Facelift: MG मोटर्स द्वारा भारत में अपने लाइनअप की हेक्टर प्लस को अपडेट करने के बाद नए मॉडल के साथ लांच किया जा रहा है। एमजी मोटर्स अपनी MG Gloster के फैसिलिटी एडिशन MG Gloster फैसिलिफ्ट को 2024 में लॉन्च करने की तैयारी कर चुकी है और जल्द ही है लोगों के सामने भी नजर आने वाली है।
MG Gloster 2024 Launch Date Facelift
इस गाड़ी का सीधा मुकाबला इस समय भारतीय बाजार में मौजूद टोयोटा फॉर्च्यूनर, जीप मेरिडियन और स्कोडा कोडियक से देखने को मिल सकता है। आपको बता दे कि इसकी टेस्टिंग शुरू हो चुकी है और इसे कई बार टेस्टिंग के दौरान रोड पर देखा जा चूका है।
होने वाले है, कई बड़े बदलाव्
वहीं इस मॉडल की बहुत की जाए तो आपको इसमें कई बदलाव भी देखने को मिल सकते हैं। इसका डाइमेंशन सबसे प्रमुख है और इस बार मॉडल में इसे और भी बड़ा दिखाया गया है।
कई मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, MG Gloster फेसलिफ्ट 5,214 मिमी लंबी, 2,016 मिमी चौड़ी और 1,876 मिमी ऊंची हो सकती है। ऐसे में अपकमिंग ग्लॉस्टर के सामने मोजुदा फॉर्च्यूनर भी छोटी गाडी नजर आने वाली है, इसलिये इसका लोग बेसब्री से इन्तजार भी करते हुए देखे जा सकते है।
MG Gloster इंजन
MG Gloster में बड़े इंटीरियर और बड़े बूट की उम्मीद की जा सकती है। वही कसे ग्रिल, फ्रंट व रियर बंपर को रिफ्रेश किया जाएगा। इसके साथ ही बता दे की इसके कार के इंजन में कोई बदलाव नही होने वाला है, इसे पहले जेसा ही रखा जा रहा है। कार का इंजन 2.0-लीटर टर्बोडीजल से लैस होगा जो 161bhp की अधिकतम पावर और 373.5Nm की पीक टॉर्क जेनरेट करेगी।
अपडेटेडे इंटीरियर डिजाईन
एमजी ग्लोस्टर के इंटीरियर में मिलने वाले बदलावों की बात करें, तो इसमें नए डिजाइन वाला इंटीरियर देखने को मिलेगा। इसके डैशडै बोर्ड, र्ड नया टचस्क्रीन इंफोटेनमेंट सिस्टम और अपडेटेडे सेंटर कंसोल शामिल होंगे।
नए D90 पर, गियर सिलेक्टर को स्टीयरिंगरिं व्हील के पीछे शिफ्ट कर दिया गया है।
MG Gloster Facelift 2024 की कीमत
भारती बाजार में लॉन्च होते हैं इस गाड़ी की कीमत की बात की जाए तो, इसकी शुरुआत की कीमत 47.6 लाख रुपए से शुरू होती है जो कि इसके टॉप मॉडल में 38.36 लाख रुपए तक जा सकती है।
Superb and informative post
Thank you Sir